दोनों जिलों में मॉक ड्रील का अभ्यास आज, शाम 5 बजे बजेगा सायरन

दोनों जिलों में मॉक ड्रील का अभ्यास आज, शाम 5 बजे बजेगा सायरन
  • ब्लैकआउट के दौरान घरों की लाइटें बंद करने की अपील
    श्रीगंगानगर/हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जिले में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों के तहत शनिवार शाम 5 बजे आॅपरेशन शील्ड नामक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में एक साथ सायरन बजेंगे और चिन्हित क्षेत्रों में 15 मिनट का ब्लैकआउट किया जाएगा।
    श्रीगंगानगर जिला कलक्टर डॉ. मजू व हनुमानगढ़ कलक्टर कानाराम ने बताया कि यह मॉक ड्रिल भारतीय वायुसेना, सिविल डिफेंस, पुलिस, फायर ब्रिगेड और चिकित्सा विभाग की सहभागिता से आयोजित होगी। आमजन से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और प्रशासन को सहयोग दें। सायरन सुनते ही घरों की लाइटें बंद करें।
    इस अभ्यास में दुश्मन के हवाई हमले जैसे ड्रोन या मिसाइल की स्थिति का अनुकरण किया जाएगा। घायल नागरिकों की निकासी, चिकित्सा सहायता, रक्त संग्रह और त्वरित प्रतिक्रिया की तैयारियों का परीक्षण किया जाएगा। ब्लैकआउट के दौरान केवल आपात सेवाएं चालू रहेंगी।
    सभी विभागों के रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर करने और पूर्व मॉकड्रिल की कमियों को दूर करने पर विशेष ध्यान रहेगा। पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और मॉकड्रिल को गंभीरता से लें। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने एक विशेष मोबाइल ऐप भी विकसित किया है, जो अधिकारियों को सायरन का लाइव अलर्ट देगा।
    सायरन प्रणाली को रखें दुरुस्त, एक्शन रिस्पॉन्स टाइम को करें न्यूनतम: मुख्य सचिव मुख्य सचिव सुधांश पंत ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों की पालना में नागरिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण एवं क्रियाशीलता के आंकलन हेतु शनिवार को आयोजित होने वाले द्वितीय नागरिक सुरक्षा अभ्यास आॅपरेशन शील्ड की तैयारियों को लेकर शासन सचिवालय में शुक्रवार को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। पंत ने कहा कि अधिकारी सभी संचार माध्यमों एवं सायरनों को दुरुस्त कर संचार प्रणाली का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करें। साथ ही, पूर्व में आयोजित प्रथम मॉक ड्रिल से प्राप्त अनुभवों के आधार पर अधिकारी स्वयं को वॉर सिचुएशन से निपटने हेतु और अधिक सक्षम बनाएं।उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सिविल डिफेंस नियंत्रक अपनी परिस्थितियों के अनुसार ड्रिल और ब्लैकआउट का समय निर्धारित करें। मॉक ड्रिल के दौरान रियल टाइम परिदृश्य तैयार करने तथा ब्लैकआउट के समय और स्थान को गोपनीय रखने के भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू, महानिदेशक इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) विशाल बंसल, प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल सहित एयरफोर्स, सेना और नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published.