सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर
प्रदेश सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर चना व सरसों की खरीद को लेकर चलाया जा रहा अभियान श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में सफलतापूर्वक जारी है। किसान बड़ी संख्या में केंद्रों पर उपज बेचकर लाभान्वित हो रहे हैं। सरकार द्वारा समय पर भुगतान और पंजीकरण व तुलाई प्रक्रिया को सुगम बनाए जाने से किसानों में संतोष का माहौल है।
श्रीगंगानगर जिले में खरीद की स्थिति
राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी हरिसिंह ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में 39 खरीद केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर चना व सरसों की खरीद की जा रही है। सरसों के लिए अब तक 33,164 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 8,090 किसान लाभान्वित हो चुके हैं। कुल 2,21,285.30 क्विंटल सरसों की खरीद की गई है, जिसकी कुल राशि 1.56 अरब है, जिसका भुगतान कर दिया गया है। चना फसल के लिए 4,269 किसानों ने पंजीकरण करवाया, जिसमें से 95 किसानों से 1,684.50 क्विंटल चना खरीदा गया है। इसकी कुल खरीद राशि 95.17 लाख रही। अब तक 76 किसानों को 80.90 लाख का भुगतान किया जा चुका है। सरकार द्वारा सरसों की खरीद प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने हेतु जिले में 11 नए पंजीकरण केंद्रों पर जिनमें राजपुराबाला, गजसिंहपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, घमुड़वाली, बींझबायला जैसे ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। इन केंद्रों पर अब तक 6,315 किसानों ने पंजीकरण करवा लिया है।
समय पर भुगतान से किसानों में खुशी
दोनों जिलों में 5 मई 2025 तक जिन किसानों की उपज खरीदी गई, उनके भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण रूप से सत्यापित कर ली गई है। समय पर भुगतान और पारदर्शी प्रक्रिया के चलते किसानों में संतोष देखा जा रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार की इस पहल से उन्हें अपनी उपज का वाजिब मूल्य समय पर मिल रहा है और बिचौलियों से भी राहत मिली है।
सरकार की प्रतिबद्धता
राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी हरिसिंह ने बताया कि सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ दिलाना है। पंजीकरण से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाया गया है। आने वाले समय में और अधिक सुविधाएं किसानों को देने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
दोनों जिलों के 11 हजार 900 किसानों ने 3.25 लाख क्विंटल सरसों बेची, 1.56 अरब का भुगतान

Leave a Reply