राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की बैठक आयोजित
नोहर (सीमा सन्देश न्यूज)। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा नोहर की बैठक उपशाखा अध्यक्ष उग्रसेन सहारण की अध्यक्षता में यहां महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नंबर 1 में हुई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं आॅल इंडिया फेडरेशन आॅफ एलिमेंट्री टीचर्स आॅगेर्नाइजेशंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राममूर्ति स्वामी ने कहा कि सरकार अपना राज धर्म निभाते हुए शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यांे से मुक्त करें, नियमित डीपीसी करें, रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करें, संविदा कर्मियों को स्थाई करें, स्थाई स्थानांतरण नीति बनाए, एनपीएस फंड को समायोजन का बोझ कार्मिकों पर ना डालकर खुद समायोजन की जिम्मेदारी लेते हुए अपना धर्म निभाए और नागरिक अपनी चेतना के द्वारा राज व्यवस्था से शैक्षिक गुणवत्ता के लिए इन मुद्दों की मांग करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने शिक्षक धर्म को निभाते हुए विद्यार्थियों में सामाजिक और देश सेवा की भावना व बेहतर नागरिक बनने की शिक्षा दें, तभी सामाजिक तरक्की को नई दिशा मिलेगी। बैठक में जिला और संभाग स्तर पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण हेतु प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कैंप का आयोजन करवाए जाने, प्रधानाचार्य के पद 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरे जाने, लंबित डीपीसी लंबित एसीपी प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने, वेतन विसंगति को दूर करने , ग्रीष्म अवकाश में सभी संवर्गो की स्थाई स्थानांतरण नीति बनाकर लागू करने के प्रस्ताव पारित किए जाने की मांग रखी गई। बैठक में सुखविंद्र सिंह ने शाला दर्पण के परीक्षा परिणाम टैब समय पर अपडेट नहीं होने के कारण परिणाम जारी करते समय आने वाली अनेक समस्याओं पर चर्चा करते हुए बताया कि परीक्षा परिणाम कीटैब को समय रहते ही अपडेट किया जाना चाहिए, ताकि परीक्षा परिणाम जारी करने वाले दिन सर्वर डाउन, प्रिंट आदि समस्याओं से शिक्षकों को न झूझना पड़े। बैठक में बताया गया कि शैक्षिक गुणवत्ता हेतु राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील द्वारा चेतना यात्रा निकाली जाएगी। बैठक को धर्मवीर गोदारा, सुखविन्द्र सिंह, भूराराम सहारण, संतलाल सहारण, रामगोपाल शर्मा, राममूर्ति स्वामी, शीशपाल आर्य, रणजीत सिंह गोदारा, प्रहलाद ठोलिया, जगदीश प्रसाद स्वामी, नरेश कुमार, विजयपाल सहू, भूप सिंह सहू, राधा कृष्ण नाई, रामप्रताप सिहाग, योगेंद्र शर्मा, दलीप सिंह सहू, विकास कुमार आदि ने विचार रखे।
देश सेवा की भावना व बेहतर नागरिक बनने की दें शिक्षा

Leave a Reply