दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक,मंडल और बूथ लेवल कमेटियों को भी तैयार रहने के निर्देशनिष्क्रिय की जगह पर नए कार्यकर्ताओं को अवसर दिया जाएगा: भादू

दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक,मंडल और बूथ लेवल कमेटियों को भी तैयार रहने के निर्देशनिष्क्रिय की जगह पर नए कार्यकर्ताओं को अवसर दिया जाएगा: भादू

मिर्जेवाला: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मिर्जेवाला की बैठक पीसीसी महासचिव और विधानसभा प्रभारी मूलाराम भादू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर मिगलानी भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्रभारी मूलाराम भादू ने कार्यकर्त्ताओं को आश्वस्त किया कि पार्टी अपने सभी कार्यकतार्ओं और पदाधिकारियों का उचित सम्मान करेगी। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय की जगह पर नए कार्यकर्ताओं को अवसर दिया जाएगा। आगामी बैठकों में कार्यकर्ताओं की 100% उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। जो कार्यकर्ता लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें पद से मुक्त किया जाएगा। इसके अलावा, मंडल और बूथ लेवल कमेटियों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए और मंडल अध्यक्षों को अपनी बैठकें आयोजित करने के लिए प्रेरित किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मिर्जेवाला अध्यक्ष लालचंद मिर्जेवाला ने बताया कि बैठक दी गंगानगर ट्रेडर्स असो. भवन, श्रीगंगानगर में आयोजित हुई।

बैठक में सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक मूलाराम भादू, संभाग प्रभारी और पूर्व विधायक एडवोकेट जगदीश चंद्र जांगिड़, सादुलशहर के पूर्व विधायक संजय जांगिड़, जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी, पंचायत समिति प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह बराड, जिला परिषद सदस्य सुखप्रीत सिंह, सुभाष भाकर व अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़

पूर्व विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ के अनुज संजय जांगिड़ ने कहा कि कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं और उन्हें तन, मन, धन से पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब पार्टी प्रत्येक स्तर पर मजबूत होगी, तो राज्य और देश में कांग्रेस का परचम लहराएगा। प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह बराड़ ने अहमदाबाद के साबरमती तट पर होने वाले अधिवेशन को राजनीतिक इतिहास में महत्वपूर्ण बताया और सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष अंकुर मिगलानी ने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती के लिए आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के लिए 700 जिलाध्यक्षों को जल्द ही दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष लालचंद मिर्जेवाला, जिला परिषद सदस्य सुभाष भाकर, सुखप्रीत सिंह धालीवाल,अजीत सिंह मल्ली आदि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह बॉबी बराड, जितेंद्र उप्पल, सुभाष सुथार, सुखदेव सिंह भलुरिया, आदराम रिणवॉ, संदीप सधूँ, शंकर बरावड, लखविन्द्र सिंह,सरपंच पक्की जसविन्द्र सिंह गॉधी, कोठा सरपंच अमर सिंह, खाटलबाना सरपंच सीमा देवी, राज सिंह, लखविंद्र सिंह, कालू राम, मनीष सुथार, दलजीत सिंह, मखन सिंह, सतीश नायक, संदीप सिंह, शेर सिंह, मांगी सहारण, भागीरथ मेघवाल, भागीरथ नायक, राकेश, रमेश राजेंद्र, राजेश महला, राजकुमार सैनी, शंकर गलघट, रामचंद मजोका, मोहित टाक सरपंच ततारसर, अतुल, कृष्ण सिडाना, राजेंद्र मेघवाल, चरणजीत, प्रताप लोहिया, रमेश मेघवाल, सुखमन्द्र सिंह, दिलजीत सिंह, तरसविन्द्र सिंह बराड, हरदीप सिंह, बृजलाल जॉगीड़, कृष्ण फगोडिया, मूलचंद जांगीड, राजू खोखर मोजपुरा, आत्मप्रकाश, तेजवंत सिंह, धर्मवीर सहारण, जसराम, भोजराज, साधू ाली सरपंच श्रीराम बरावड, शंकर असवाल, देवीलाल सुथार, अजय बीरपाली, रामावतार शर्मा, सुखचरण सिंह बराड सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.