दंत आरोग्यम क्लिनिक पर अत्याधुनिक यूवी इम्प्लांट एक्टिवेटर

दंत आरोग्यम क्लिनिक पर अत्याधुनिक यूवी इम्प्लांट एक्टिवेटर

सीमा सन्देश# श्रीगंगानगर। दंत आरोग्यम क्लिनिक में दक्षिण कोरियाई कंपनी यूवी इम्प्लांट एक्टिवेटर मशीन उपलब्ध करवाई गई है। डॉ. अमित सिडाना द्वारा संचालित क्लिनिक में लगाया यह उपकरण डेंटल इम्प्लांट की सतह को पराबैंगनी (यूवी) प्रकाश से उपचारित करता है। यह तकनीक इम्प्लांट की सतह से हानिकारक कार्बनिक संदूषक (जैसे हाइड्रोकार्बन) हटाकर उसे पूरी तरह सटेरिले और हाइड्रोफिलिक बनाती है। इम्प्लांट सतह खून को आकर्षित करने लगती है, जिससे शरीर की कोशिकाएँ और हड्डी जल्दी और बेहतर तरीके से इम्प्लांट से जुड़ती हैं। यानी इम्प्लांट जबड़े की हड्डी में जल्दी और स्थायी रूप से जुड़ता है, इससे इम्प्लांट की सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। यह मशीन सिर्फ 20 सेकंड में इम्प्लांट की सतह को सक्रिय कर देती है और इम्प्लांट की प्रारंभिक स्थिरता को बेहतर बनाती है। जिससे संक्रमण का जोखिम बहुत कम हो जाता है और हड्डी जल्दी बनती है

Leave a Reply

Your email address will not be published.