तीन लाख रूपए के गुम मोबाइल फोन किए बरामद

तीन लाख रूपए के गुम मोबाइल फोन किए बरामद

अनूपगढ। पुलिस की साइबर सेल ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए लगभग 3 लाख रुपये की कीमत के गुम हुए 16 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए हैं। यह कार्रवाई वर्ष 2023 से लेकर अब तक गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान की गई। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम ने तकनीकी संसाधनों और विशेष प्रयासों से इन मोबाइल फोनों को ट्रेस किया। बरामद मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को सौंपते हुए एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम को दिया। इसके अलावा 4 अलग अलग आॅनलाइन ठगी के मामले में 32021 रुपये भी रिफंड करवाये गए है। साइबर सेल ने आॅनलाइन ठगी के चार मामलों में पीड़ितों को 32,021 रुपये की राशि रिफंड करवाने में भी सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.