डोटासरा के बयान के बाद सियासत गरमाई, बीजेपी में अंतर्कलह के सवाल पर मदन राठौड़ का जवाब

डोटासरा के बयान के बाद सियासत गरमाई, बीजेपी में अंतर्कलह के सवाल पर मदन राठौड़ का जवाब

जयपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कल (31 मई) जयपुर दौरे के बाद से सियासत गरमा गई है. नड्डा की कार्यकतार्ओं को नसीहत पर कांग्रेस ने तंज कसा और इसके कई मायने निकाले गए. प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई अंतर्कलह नहीं, कांग्रेस पहले अपना घर संभाले. दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर बयान देते हुए बीजेपी पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि वह कभी-कभी सरकार पर टोटका कर देते हैं. उन्हें तो पता ही लगा कि वह किस विभाग के मंत्री हैं.
डोटासरा शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं- मदन राठौड़
राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ ठीक है, कोई अंतर्कलह नहीं है. उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी कि वह पहले अपने आंतरिक झगड़े सुलझाए, फिर दूसरों पर टिप्पणी करें. मदन राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कांग्रेस में अंतर्कलह जगजाहिर है. गोविंद सिंह डोटासरा और जूली के बीच चल रही खींचतान सबके सामने है. डोटासरा इतनी शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं कि अब तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष बोले- अमेरिका में कोई पंचायती नहीं हुई
कांग्रेस की ओर से लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भरोसा रखती है. उन्होंने कहा कि लोकसभा का सत्र समय पर बुलाया जाएगा, कांग्रेस को धैर्य रखना चाहिए. वे खुद अपने नेताओं की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं. भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों पर उन्होंने कहा कि अमेरिका में कोई पंचायती नहीं हुई.
कांग्रेस को दिलाई इमरजेंसी की याद
राठौड़ ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए इमरजेंसी की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि जो पार्टी खुद आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या कर चुकी है, उसे भाजपा पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. जनता जानती है कि देश को दिशा देने वाली पार्टी कौन है और विघटन फैलाने वाली कौन.

Leave a Reply

Your email address will not be published.