ट्रैफिक व्यवस्था को किया सुदृढ़, बनाया अनुशासित

ट्रैफिक व्यवस्था को किया सुदृढ़, बनाया अनुशासित
  • यातायात प्रभारी को किया सम्मानित
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    ईडीएस आरोग्य संस्थान सदस्यों की ओर से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं अनुशासित बनाने के लिए बुधवार को यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्थान के डॉ. राहुल कुमार ने कहा कि गर्व है कि हनुमानगढ़ की यातायात व्यवस्था की कमान एक कर्मठ, अनुशासित और निष्ठावान अधिकारी के हाथों में है। शहर के पूरे क्षेत्र के नागरिक भलीभांति जानते हैं कि यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा ने अपने पूर्व कार्यकाल में ट्रैफिक व्यवस्था में बहुत ज्यादा सुधार किए थे। कोरोना काल में बहुत ही अच्छे से शहर में सहयोग किया था। चाहे कड़ी धूप हो या कड़ाके की सर्दी, वे प्रतिदिन सुबह से शाम तक सड़कों पर सक्रिय रहे। वे न केवल यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करते हैं, बल्कि नागरिकों को जागरूक करने में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। क्योंकि जब कप्तान खुद सक्रिय होता है, तो पूरी टीम भी अनुशासन और समर्पण के साथ कार्य करती है। यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा को देखकर शहरवासियों को भी सेवा और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा मिलती है। वे चाहें तो कार्यालय में बैठकर अपनी ड्यूटी निभा सकते हैं, लेकिन इसके बजाय वे पूरे दिन ईमानदारी से सड़कों पर रहकर शहर को सुव्यवस्थित बनाने में जुटे रहते हैं। इस दृष्टिकोण और समर्पण के कारण वे सबके लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। आज उन्हें सम्मानित कर संस्थान स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वहीं यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा ने वाहन चालकों से आह्वान किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें। सीट बैल्ट और हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं। वाहन के समस्त कागजात साथ रखें। उन्होंने इसके साथ ही हिदायत दी कि यातायात नियमों की उल्लंघना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर व्यापार मण्डल गर्ल्स स्कूल प्रिंसिपल संजू गाडिया, डॉ. ज्योति यादव, मैनेजर रेखा, पूनम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.