झालावाड़। पनवाड़ कस्बे के रघुवीरपुरा गांव में सोमवार को 11 केवी ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट से हाई वोल्टेज करंट घरों में फैल गया। इससे कई विद्युत उपकरण फुंक गए और करंट की चपेट में आकर एक महिला सहित चार बच्चे झुलस गए। घायलों को पहले पनवाड़ सीएचसी और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। विद्युत विभाग के अनुसार, घटना के समय लाइन में अत्यधिक वोल्टेज दौड़ा, जिससे हादसा हुआ। इलाके की बिजली आपूर्ति तत्काल बंद कर दी गई। घायलों का इलाज जारी है।
ट्रांसफार्मर ब्लास्ट से घरों में करंट, 4 झुलसे

Leave a Reply