भरतपुर : जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो सब्जी व्यापारियों की मौत हो गई. आगरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी. ये सभी लोग भिंडी से भरी गाड़ी के पंचर हो जाने के बाद उसके पास खड़े थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
किरावली से महुआ जा रहे थे भिंडी बेचने : लखनपुर थाने के सहायक उपनिरीक्षक (अरक) राम सहाय ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के किरावली निवासी विष्णु कुमार और राजन सिंह के रूप में हुई है. दोनों सब्जी व्यापारी हैं और अपने साथियों के साथ गाड़ी में भिंडी भरकर महुआ सब्जी मंडी की ओर जा रहे थे. हादसा रात करीब 1.30 बजे हुआ, जब रास्ते में गाड़ी का टायर पंचर हो गया. इस कारण वे लोग सड़क किनारे ठहरे हुए थे और पंचर दुरुस्त करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान आगरा की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर लोगों को कुचलता हुआ निकल गया.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विष्णु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राजन सिंह को तुरंत आरबीएम अस्पताल ले जाया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. एएसआई राम सहाय ने बताया कि दोनों शवों को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.
ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को रौंदा, मौत, सब्जी बेचने जा रहे थे दोनों

Leave a Reply