टोंक में भीषण हादसा : हाईवे पर दो पिकअप भिड़ी, ड्राइवर जिंदा जला

टोंक में भीषण हादसा : हाईवे पर दो पिकअप भिड़ी, ड्राइवर जिंदा जला

अलीगढ़ (टोंक)। टोंक जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 116 पर तेज रफ्तार ने फिर एक जिंदगी छीन ली. अलीगढ़ थाना क्षेत्र में चापोला मंदिर के पास दो पिकअप की आमने-सामने की टक्कर के बाद एक पिकअप में आग लग गई. इसमें पिकअप चालक जिंदा जल गया और दम तोड़ दिया. उसकी शिनाख्तगी के प्रयास जारी हैं. दूसरी गाड़ी का चालक भी गंभीर घायल है. उसे सवाई माधोपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हुआ.
अलीगढ़ थानाधिकारी पवन कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह हाईवे पर चापोला-अलीनगर मोड़ पर दो गाड़ियों में भिड़ंत के बाद एक में आग लगने की सूचना मिली. मौके पर पंहुचे और अग्निशमन की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया. एक पिकअप में फंसे वाहन चालक को गैस कटर से गाड़ी काटकर निकाला. दूसरी गाड़ी के घायल को सवाई माधोपुर भेजा. मृतक चालक की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस के अनुसार, दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भयानक थी कि एक पिकअप ने तुरंत आग पकड़ ली. यह पिकअप सीएनजी संचालित थी. ऐसे में भिड़ंत के बाद केबिन में फंसे चालक को निकलने का मौका नहीं मिला और वह अंदर जिंदा जल गया. यह पिकअप सवाई माधोपुर से टोंक आ रही थी, जो हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर की है. दमकल बुलाकर गाड़ी की आग बुझाई है. हाईवे पर ट्रैफिक सामान्य किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.