टीम की फ्लॉप बैटिंग पर आग बबूला हुई SRH की मालकिन काव्या मारन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

टीम की फ्लॉप बैटिंग पर आग बबूला हुई SRH की मालकिन काव्या मारन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेटों से सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदा। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की टीम 9 विकेटों के नुकसान पर केवल 152 रन ही बना सकी थी। हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम पर खेले गए मैच में गुजरात के गेंदबाजों ने सनराइजर्स के बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया था। इस दौरान टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट पॉवर प्ले के दौरान ही गंवा दिए थे। टीम की इस शर्मनाक बल्लेबाजी की वजह से स्टैंड्स में बैठी मालकिन काव्या मारन काफी आग बबूला हो उठी।


रविवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सनराइजर्स के घर में उनपर भारी पड़े। मुकाबले में उन्होंने हैदराबाद के कुल 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले ट्रेविस हेड को पहले ही ओवर में आउट किया। वहीं, पांचवें ओवर में सिराज ने अभिषेक शर्मा की पारी पर भी ब्रेक लगा दिया। वहीं, 19वें ओवर में उन्होंने अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह का विकेट झटका। इसके अलावा स्टार बल्लेबाज ईशान किशन भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 8वें ओवर में अपना शिकार बनाया जिसके बाद टीम की मालकिन काव्या मारन बेहद गुस्से में दिखी।

गुस्से में लाल पीली हुई काव्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में काव्या स्टैंड्स में बैठी हुई हैं और जैसे ही बल्लेबाज ईशान किशन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट होते हैं वैसे ही वह गुस्से में कुछ बड़बड़ाते हुए दिखाई देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.