श्रीगंगानगर। टाइनी टॉट्स स्कूल में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भावनात्मक और देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुरूआत प्राचार्या डॉ. अनुपमा आहूजा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। विद्यालय परिसर में कारगिल युद्ध पर आधारित विशेष प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें शहीदों की जीवनगाथा और युद्ध की वीरता को चित्रों व तथ्यों के माध्यम से दर्शाया गया। छात्र-छात्राओं ने आगंतुकों को शहीदों की जानकारी से अवगत कराया। साथ ही, प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को युद्ध की पृष्ठभूमि, रणनीति और सैनिकों की वीरता से परिचित करवाया गया। प्राचार्या डॉ. आहूजा ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें न केवल शौर्य की याद दिलाता है, बल्कि देश के प्रति कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा भी देता है। अंत में ‘भारत माता की जय’ और ‘वीर शहीद अमर रहें’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।
टाइनी टॉट्स स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति कार्यक्रम

Leave a Reply