- मुख्य स्थानों पर अतिरिक्तपुलिस जवान तैनात
सीमा संदेश # श्रीगंगानगर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है। जिले की सीमा पाकिस्तान से लगती है और पंजाब से सटी होने के कारण यह इलाका संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में जिला पुलिस प्रशासन ने विशेष चौकसी बरतनी शुरू कर दी है। एसपी गौरव यादव के निर्देशन में जिले में विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। शहर के मुख्य चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। सुबह से ही पुलिस ने जिले के हिंदूमलकोट, सूरतगढ़, पदमपुर और हनुमानगढ़ वाले रास्तों पर नाके लगाकर वाहनों की गहन जांच शुरू कर दी थी। खासकर पंजाब से आने-जाने वाले वाहनों की विशेष जांच की जा रही है। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस द्वारा पंजाब की ओर जाने वाले मार्गों को फिलहाल पूरी तरह से सील कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब तक की गई जांच में किसी भी वाहन से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन तलाशी और निगरानी जारी रहेगी। । एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिले की सीमाएं संवेदनशील हैं, इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है। पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।
जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पंजाब सीमा सील पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

Leave a Reply