सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर
जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मागो द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह व किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह श्रीगंगानगर में आवासित बच्चों से वार्ता कर उनको गृह में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गई। राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह अधीक्षक राजीव जाखड़ ने जिला न्यायधीश को निरीक्षण के दौरान बताया कि आवासित बच्चों को स्कूली शिक्षा हेतु ओपन बोर्ड के माध्यम से जोड़ा गया है तथा बच्चों को गृह में कंप्यूटर शिक्षा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। आवासित बालकों को मेडिटेशन एवं शिक्षा एवं अनुशासित जीवन शैली जीने के प्रेरित करने एवं इसके साथ नियमित योगा अभ्यास करने एवं नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाता है। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में स्थापित पालना एवं शिशु गृह की जानकारी ली गई तथा दत्तक ग्रहण के संबंध में चर्चा की एवं किशोर न्याय बोर्ड में दर्ज प्रकरणों की भी समीक्षा की। गृह परिसर की साफ-सफाई एवं आगन्तुकों के लिये स्वच्छ पेयजल एवं शेड की सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। जिला न्यायाधीश ने किशोर गृह परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड महेश्वरी बरोड़,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जोगेंद्र कौशिक,किशोर न्याय बोर्ड सदस्य विकास सारस्वत आदि उपस्थित रहे।
जिला न्यायाधीश ने किया राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण

Leave a Reply