- चाक-चौबंद पाई गई व्यवस्थाएं, राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी रहे मौजूद
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी उम्मेदीलाल मीणा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर स्थित ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निर्वाचन अधिकारियों ने चेयर हाउस में रखी गई ईवीएम मशीनों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सरकार की ओर से निर्धारित की गई व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाई गर्इं। इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी भी साथ रहे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उम्मेदीलाल मीणा ने बताया कि वेयर हाउस में रखी ईवीएम मशीनों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगाह रखी जाती है। इसके अलावा पुलिस गार्ड भी तैनात किए गए हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के दृष्टिगत अच्छी व्यवस्था की गई है। भाजपा प्रतिनिधि कृष्ण तायल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से वेयर हाउस में रखी गई ईवीएम मशीनों का नियमित निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान अगर कोई गड़बड़ पाई जाती है तो उस बारे में चुनाव आयोग को अवगत करवाया जाता है। इसी क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उम्मेदीलाल मीणा की ओर से ईवीएम मशीनों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव के समय ईवीएम मशीनें लोड होने के समय भी सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहते हैं। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी से गुरमीत चन्दड़ा, आम आदमी पार्टी से राजवीर माली, सीपीआईएम से नूर आलम, शैलेन्द्र कुमार, पवन वर्मा, तरसेम कुमार मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

Leave a Reply