- रेड अलर्ट की स्थिति में सायरन बजते ही हो जाए सतर्क, जिलेवासियों से अपील: केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म की सूचना पर करें भरोसा
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। भारत-पाक सीमा पर संभावित आपात स्थिति को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर श्री काना राम की अध्यक्षता में आपातकालीन समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन निदेर्शों का सख्ती से पालन जरूरी है। जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर तक शीघ्र पहुंचाया जाए। इसके लिए समितियों का गठन कर सूचनाएं केवल अधिकृत एवं आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से ही साझा की जाए। जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि सायरन सेटअप हर उपखंड में भी स्थापित किया जाए और उनकी कार्यक्षमता की पूर्व सूचना के साथ जांच की जाए। निर्देश जारी होते ही 10 सेकंड में सायरन बजना सुनिश्चित किया जाए।
नागरिक सुरक्षा समितियों को सक्रिय रखने के निर्देश
जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिक सुरक्षा समितियों और कंट्रोल रूम को एक्टिव रखा जाए। किसी भी प्रकार की सूचना की जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को दी जाए और रेस्पॉन्स टीम को तत्काल रवाना किया जाए।
संदिग्ध वस्तु दिखे तो ना छुएं, फोटो-वीडियो ना बनाएं
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि कोई व्यक्ति अगर बम, मिसाइल, ड्रोन या किसी भी संदिग्ध वस्तु को देखे तो नजदीक न जाएं, उसे छुए नहीं और न ही उसकी फोटो या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करें। तुरंत स्थानीय प्रशासन या पुलिस को सूचना दें।
रिलीफ शिविरों की तैयारी, संसाधनों का करें आंकलन
जिला कलक्टर ने कहा कि फायर स्टेशन और एम्बुलेंस को तत्परता में रखा जाए। राहत शिविरों के लिए सामुदायिक भवनों, स्कूल-छात्रावासों, धर्मशालाओं, मैरिज गार्डन व धार्मिक स्थलों की संरचना अनुसार ए, बी, सी श्रेणी में सूची तैयार की जाए। बैड, पानी, शौचालय, टेंट, भोजन की पूर्व व्यवस्था, और प्रभारियों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। परिवहन विभाग व रोडवेज से वाहनों की सूची प्राप्त करने के भी निर्देश दिए गए।
रेड अलर्ट के दौरान क्या करें, क्या न करें
रेड अलर्ट की स्थिति में नागरिक अपने घरों में ही रहें, खुले में कोई काम कर रहे हों तो तुरंत जमीन पर लेट जाएं। कोई भी आग न जलाए। सभी विभागीय अधिकारी वाहनों में फर्स्ट एड किट रखें। जिला कलक्टर ने कहा कि शादियों में ब्लैकआउट के समय डीजे और तेज रोशनी प्रतिबंधित रहेंगी। थाना अधिकारियों को क्षेत्र का निरीक्षण कर निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक का निर्देश : अफवाहों से बचें, आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा रखें
पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने सभी अधिकारियों और आमजन से अपील की कि किसी भी घटना की लाइव वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर न डालें। केवल प्रशासन द्वारा जारी सूचना ही साझा की जाए। ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी और बीट कांस्टेबल को एक्टिव मोड में रखने और किसी भी जानकारी को पहले प्रशासन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अरशद अली, एडीएम उम्मेदीलाल मीना, जिला परिषद सीईओ ओमप्रकाश बिश्नोई, एसडीएम मांगीलाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे, वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।
जिला कलक्टर की अधिकारियों को सख्त हिदायत : आपातकालीन हालातों में हर स्तर पर तैयार रहें, अफवाहों से बचें

Leave a Reply