जयपुर से पांच स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाया:दिसंबर तक बढ़ाया समय

जयपुर से पांच स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाया:दिसंबर तक बढ़ाया समय
  • श्रीगंगानगर, सीकर, जयपुर, रेवाड़ी रूट के यात्रियों को मिलेगा फायदा
    जयपुर।
    रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1 जुलाई 2025 मंगलवार से 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाने जा रहा है। ये ट्रेनें अब 31 दिसंबर 2025 तक चलेंगी। इन ट्रेनों में कुल 184 ट्रिप जोड़ी जा रही हैं, ताकि यात्रा के लिए सीटें अधिक उपलब्ध हो सकें और त्योहारों के सीजन में यात्रियों को परेशानी न हो।
    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ग्रीष्मकालीन और त्योहार सीजन में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में डिमांड को देखते हुए इन ट्रेनों की संचालन अवधि को छह महीने और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सभी ट्रेनें पहले जैसे ही टाइम और स्टॉपेज के अनुसार चलेंगी।
  1. श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल (04705/04706)
    यह ट्रेन श्रीगंगानगर से जयपुर और फिर जयपुर से श्रीगंगानगर के लिए संचालित होती है। इस ट्रेन की संचालन अवधि 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। यात्रियों को इस ट्रेन से बीकानेर, चूरू, सीकर और रींगस जैसे स्टेशनों के लिए सुविधा मिलती है।
  2. सीकर-जयपुर-सीकर स्पेशल (04801/04802)
    यह ट्रेन सीकर से जयपुर और वापसी में जयपुर से सीकर तक चलती है। इसका भी संचालन अब 31 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। इस रूट पर डेली अप-डाउन करने वाले स्टूडेंट्स और आॅफिस जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन अहम मानी जाती है।
  3. जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल (09635/09636)
    जयपुर और रेवाड़ी के बीच चलने वाली यह ट्रेन हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों के यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा है। इसकी संचालन अवधि भी अब दिसंबर के आखिरी दिन तक रहेगी।
  4. सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल (04853/04854)
    सीकर से लोहारू के बीच चलने वाली इस ट्रेन से झुंझुनूं, नवलगढ़, सूरजगढ़ जैसे स्टेशनों के यात्रियों को फायदा होता है। इसका भी संचालन अब छह महीने और बढ़ा दिया गया है।
  5. बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल (04879/04880)
    पश्चिमी राजस्थान के बॉर्डर एरिया तक पहुंचने वाली इस ट्रेन की सेवा भी बढ़ाई गई है। बाड़मेर से मुनाबाव और वापसी में मुनाबाव से बाड़मेर के बीच यह ट्रेन सीमावर्ती गांवों के लोगों के लिए अहम है।
    टाइम और स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं
    शशि किरण ने बताया कि इन सभी ट्रेनों का संचालन पहले की तरह ही रहेगा। इनके समय और स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर के लिए पहले से रिजर्वेशन कराने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.