जयपुर में सड़क हादसा, मां-बेटे समेत तीन की मौत:खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकला था परिवार, ट्रक का टायर फटते ही कार से टकराया

जयपुर में सड़क हादसा, मां-बेटे समेत तीन की मौत:खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकला था परिवार, ट्रक का टायर फटते ही कार से टकराया

जयपुर। जयपुर में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कार सवार एक महिला और व्यक्ति समेत ट्रक ड्राइवर की इस हादसे में जान गई है ।हादसा बुधवार दोपहर जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना इलाके के मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ।
बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहा था। स्थानीय व्यक्ति रोहित मीणा ने बताया कि ट्रक का आगे का टायर फटा जिस से ट्रक कार में घुस गई।
ट्रक से भिड़ंत के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार लोग इसमें दब गए। वहीं ट्रक ड्राइवर भी कैबिन में फंस गया।
एडिशनल एसपी ग्रामीण ट्रैफिक ने बताया कि कार सवार दौसा से खाटू श्याम जी दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक जो मनोहरपुरा से दौसा की तरफ जा रहा था, उसका राइट साइड का टायर फट गया।
ट्रक रोड पर घसीटता हुआ रुका और सामने से आ रही कार उस से टकरा गई। कार में सवार उदयपुर निवासी राहुल(32) पुत्र राम बाबू और उसकी मां ललिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर ने भी मौके पर दम तोड़ दिया।
वहीं एक्सीडेंट में राहुल की पत्नी विद्या देवी (29) और उनकी चार साल की बच्ची गंभीर घायल हो गई। जिनका इलाज निम्स में चल रहा है।
कार में फंसे परिवार को लोगों ने निकाला
इस हादसे में राहुल समेत उसका पूरा परिवार कार में फंस गया था। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना।
इसके बाद लोगों ने घायलों को निकालना शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से राहुल की पत्नी और बेटी को निम्स हॉस्पिटल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.