- मास्टर माइंड ने पुलिस से बचने सिर मुंडवाया, मूछें कटवा दी; कम किराए का लालच देकर लोगों को बैठाते
जयपुर. जयपुर में दो बुजुर्ग महिलाओं से गोल्ड लूटने के मामले का विधायकपुरी थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दिल्ली में दबिश देकर गैंग के मास्टर माइंड सहित दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। बदमाश लूट की वारदातों को अंजाम देकर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आॅटोरिक्शा खड़ा कर भागे थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अय्याशी की लत के चलते लूट-चोरी की वारदात करना कबूल किया है।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- गैंग के मास्टर माइंड गोविंद राजकोटिया (71) और अश्विन मीठापुरा (23) निवासी भावनगर गुजरात को अरेस्ट किया है। जो दिल्ली के टेगौर गार्डन में रह रहे थे। पुलिस ने 100 से अधिक उउळश् और 500 आॅटोरिक्शा ड्राइवरों से पूछताछ कर लूट गैंग के बदमाशों को चिह्नित किया। रऌड (विधायकपुरी) बनवारी लाल मीना के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली के 25 गज कच्ची बस्ती रघुवीर नगर में दबिश देकर दोनों आरोपियों को धर-दबोचा।
क्या है मामला
जयपुर में 30 जून को दोनों बदमाशों ने लूट की दो घटना को अंजाम दिया था। पहली घटना मानसरोवर निवासी संगीता नंदवानी (66) के साथ हुई थी। जो 30 जून को अपने बेटे के साथ अमरापुर मंदिर दर्शन करने आई थीं। दर्शन के बाद दोपहर करीब 12:30 बजे अमरापुर गेट से मानसरोवर लौटने के लिए उन्होंने एक आॅटो को रोका। आॅटो में चालक सहित दो लोग सवार थे, जिनके साथ किराया तय कर वह बैठ गईं। थोड़ी दूर चलने के बाद दो और लोग आॅटो में सवार हो गए। चारों आरोपियों ने चलते आॅटो में संगीता के सिर पर वार कर उनके दोनों हाथों से लगभग 40 ग्राम वजन के सोने के कंगन छीन लिए। अजमेर पुलिया के पास उतारकर फरार हो गए थी।
दूसरी घटना झोटवाड़ा निवासी हेमलता वासवानी के साथ हुई। वे भी 30 जून को सुबह 11 बजे अमरापुर मंदिर दर्शन के लिए आई थीं। दोपहर करीब 1 बजे अपनी देवरानी कमला वासवानी के साथ लौट रही थीं। अमरापुर मंदिर के सामने उन्होंने एक ग्रीन-यलो आॅटो रोका, जिसमें पहले से दो व्यक्ति बैठे थे। आॅटो में बैठने के कुछ ही मिनट बाद चालक ने एक और आदमी को बिठा लिया। इसके बाद थोड़ी ही दूरी पर चालक ने दोनों महिलाओं को यह कहकर उतार दिया कि 10 मिनट में वापस आएगा, लेकिन आॅटो लेकर भाग गया। बाद में हेमलता ने देखा कि उनके हाथ से लगभग 28 ग्राम का सोने का कंगन गायब था।
जयपुर में महिलाओं से गहने लूट रही गैंग,दिल्ली से गिरफ्तार

Leave a Reply