जयपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी के आयकर रेड

जयपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी के आयकर रेड
  • एक करोड़ से ज्यादा कैश का इनपुट मिला; डॉक्यूमेंट्स-डिवाइस की छानबीन
    जयपुर।
    जयपुर में एक प्रॉपर्टी कारोबारी के बुधवार दोपहर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड डाली। कैश में लेन-देन को लेकर कळ डिपार्टमेंट (आयकर विभाग) की ओर से छापेमारी की। जमीन के एक बड़े सौदे में एक करोड़ से ज्यादा के कैश इनपुट पर कार्रवाई की गई। आयकर टीम की ओर से मिले डॉक्यूमेंट और डिजिटल डिवाइस की जांच की जा रही है।
    सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग को सूचना मिली कि गोपालपुरा मोड़ के पास सैनी प्रॉपर्टी की ओर से जमीन का एक बड़ा सौदा किया गया है।
    प्रॉपर्टी कारोबारी की ओर से टैक्स चोरी के लिए कैश में लेन-देन किया जा रहा है। एक करोड़ से ज्यादा के कैश में सोमवार दोपहर सौदा होगा। आयकर विभाग की ओर से गोपनीय सूचना पर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। टीम की ओर से प्रॉपर्टी कारोबारी के आॅफिस में दबिश दी गई।
    जानकारी के मुताबिक, गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी के बीच एक जमीन का सौदा करना सामने आया। जिसके एवज में बड़ी रकम लेकर कैश में डील करते समय ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने छापा मारा। रेड की कार्रवाई में टीम को एक करोड़ से ज्यादा का कैश मिलना बताया जा रहा है। डीएलसी और बाजार रेट में अंतर पर टैक्स चोरी के लिए बड़ी रकम कैश में डील की जा रही थी। आयकर विभाग की ओर से जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.