पेंड्रा (वार्ता)। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीन युवकों एवं एक युवती की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि पेंड्रा थाना क्षेत्र के मझगवां गांव के पास मरवाही की ओर जा रही तेज रफ्तार कार के चालक ने नशे में धुत्त होकर विपरीत दिशा से आ रहे राहगीरों को अपनी चपेट में लिया। कार दो मोटरसाइिकलों को टक्कर मारकर पेड़ से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई वही एक लड़की शानू केवट गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान सुबह उसने भी दम तोड़ दिया।
दोनों बाइक पर सवार लोग अपने साथी का जन्मदिन मनाकर देर रात वापस पेंड्रा की ओर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। हादसे में कार चलाने वाला युवक स्नेहिल गुप्ता भी घायल हुआ है जिसे जिला अस्पताल लाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि कार चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतकों के नाम गंगाराम गंधर्व, रामावतार गोंड, भूपेंद्र गोंड और शानू केवंट बताए गए।
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

Leave a Reply