सादुलशहर। एक वर्ष के अंतराल से पंचायत समिति की बैठक आयोजित होने पर सदस्य डॉ. बृजमोहन सहारण ने इसके औचित्य पर सवाल उठाए। साथ ही अधिकारियों द्वारा पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों के विभिन्न विभागों से पूछे गए सवालों की अनुपालना रिपोर्ट आज देने पर सवाल उठाया। डॉ. सहारण ने कहा की डूंगरसिंहपुरा के अस्पताल से लगभग चालीस हजार की आबादी जुड़ी हुई है। यहाँ एक्सरे की कोई व्यवस्था नहीं है। इसको सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाये । इस पर विधायक गुरवीर बराड़ ने भी हामी भरी । साथ ही गाँव के दोनों गुवाड़ को पक्का करने का बजट जारी करने का प्रस्ताव दिया।
डॉ. सहारण ने कहा पिछले दिनों सरदारपुरा व बनवाली गांवों में कई चोरियां हुई परंतु पुलिस ने अब तक एफआईआर ही दर्ज नहीं की। चोर पकड़ना तो दूर की बात है । इससे ग्रामीणों में रोष है । जल जीवन मिशन में केंद्र का पैसा करोड़ों में हर पंचायत के लिए जारी हुआ, लेकिन आज भी ताखरावाली, डूंगरसिंहपुरा आदि में सब जगह पाइप ही नहीं डाली गई। डिग्गियाँ क्षतिग्रस्त हैं । फिल्टर खराब हैं। इसकी जाँच करवाई जाये । 12 एसपीएम, 14 एसपीएम में भी डिग्गियाँ क्षतिग्रस्त हैं। उनकी मरम्मत हो या नई बनाई जाये । जोगीवाला से मम्मड तक सड़क सात वर्ष से टूटी पड़ी है।
विभाग के अधिकारी ने इस पर अनभिज्ञता जाहिर की। विधायक बराड़ ने कहा कि इस सड़क को अगले बजट में अवश्य बनवायेंगे। सहारन ने प्रशासन से माँग की कि बरसात आने से पहले बुधरवाली व बनवाली अंडरपास की सुध लें ,जो थोड़ी बरसात में भी पानी से भर जाते हैं।
चोरी की घटनाएं बढ़ी, पुलिस एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही: डॉ. सहारण

Leave a Reply