चिकित्सा व नहरी तंत्र की मजबूत के लिए करवाए जा रहे कार्य-विधायक

चिकित्सा व नहरी तंत्र की मजबूत के लिए करवाए जा रहे कार्य-विधायक
  • अमरगढ़ में नवनिर्मित पीएचसी भवन का लोकार्पण
    सादुलशहर।
    विधायक गुरवीर सिंह बराड ने कहा कि उनकी प्राथमिकता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार के साथ-साथ नहरी तंत्र को मजबूत बनाना, युवा वर्ग को गुणवत्ता पूर्वक अच्छी शिक्षा एवं खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। वे शुक्रवार को गांव अमरगढ में नवनिर्मित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला की अध्यक्षता में हुए भव्य समारोह में विधायक बराड ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार द्व़ारा पहले वर्ष में ही क्षेत्र के सिंचाई पानी के कच्चे खाळों को पक्का करने के लिए 150 करोड़ रूपए का बजट उपलब्ध करवाया। इस राशि से काफी पक्के खाळे बन चुके हैं तो कई खाळों का निर्माण बडे स्तर पर गुणवत्ता पूर्वक करवाया जा रहा है।
    उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि खैरूवाला क्षेत्र में 5 करोड 50 लाख, खाटसजवार क्षेत्र में 7 करोड 50 लाख की राशि से खाळे बनवाए जा रहे हैं। फिर भी कोई खाळा शेष रह गया तो उसे भी पक्का करवाया जाएगा। विधायक ने केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने डीजल, पेट्रोल के दाम कम किए। वहीं सरकारी गेहूं की खरीद पर 150 रूपए का बोनस दिया। दोनों जिलों के सिंचाई तंत्र को मजबूत करने के लिए 3100 करोड रूपए का बजट तथा फिरोजपुर फीडर के लिए 650 करोड का बजट देना बहुत ही सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि बजट में मिर्जेवाला में सेनिक स्कूल दिया गया। कस्टम हायरिंग सेंटर एवं सहकारी समिति गोदाम भी सबसे ज्यादा सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र को दिए गए। कैंसर रोगियों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीगंगानगर में कैंसर यूनिट स्थापित करवाने की स्वीकृति भी सराहनीय कदम है। इससे रोगियों को स्थानीय स्तर पर इलाज मिल सकेगा। मंच संचालन सहायक विकास अधिकारी विवेक कथूरिया ने किया।
    ये रहे मौजूद
    इस दौरान कार्यवाहक बीसीएमओ डॉ. मनोज सोमानी, कार्यवाहक पीएचसी प्रभारी डॉ. गजेंद्र सिंह, डिस्कॉम जेईएन पंकज पूनिया, पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह बराड, जगतार सिंह चहल, पंच सुखदेव सिंह, पूर्व पंच गुरुदत्त सिंह बराड, सुक्खा सिंह ढिल्लों, श्रवण ठेकेदार, बलदेव सिंह धालीवाल, गुरदीप सिंह चानी, दयाराम राजू, महेंद्र मेघवाल, हरपाल सिंह चानी, नक्षत्र सिंह, दर्शन सिंह, जिंदा सिंह, नाहर सिंह, जसविंद्र सिंह बराड, बिंद्र धालीवाल, मेजर सिंह बराड सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
    घोषणा: -15 लाख से लाइब्रेरी, 4 लाख से वॉलीबाल ग्राउंड का होगा
    पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह बराड सहित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने गांव अमरगढ़ में विधायक कोटे की राशि पंद्रह लाख रूपए की लागत से सभी सुविधाओं से सुसज्जित आधुनिक लाइब्रेरी एवं चार लाख की राशि से वॉलीबाल ग्राउंड का निर्माण करवाने की घोषणा की। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव के राजकीय सीनियर स्कूल में तत्कालीन विधायक स. गुरजंट सिंह बराड ने तीन कक्षा कक्ष मय बरामदों का निर्माण करवाया था। अब आप भी कक्षा कक्षों का निर्माण करवाएं तथा अमरगढ़-नुरपुरा मार्ग पर सड़क का निर्माण करवाए। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि दोनों मांगों को पूरा करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.