चार साल बाद भी अधर में लटक रहा चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य

चार साल बाद भी अधर में लटक रहा चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य
  • घटिया स्तर की सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप, जिला कलक्टर से शिकायत
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    संगरिया तहसील की ग्राम पंचायत ढाबां में करीब चार पहले स्वीकृत हुए राजकीय चिकित्सालय के भवन का निर्माण कार्य अब भी अधर में लटक रहा है। आरोप है कि जितना निर्माण कार्य हुआ है उसमें भी घटिया स्तर की सामग्री लगाई गई। इस कारण चिकित्सालय शुरू होने से पहले ही भवन अभी से जर्जर होने लगा है। गुरुवार को ग्राम पंचायत ढाबां के प्रशासक प्रतिनिधि रमनदीप सिद्धू ने इस संबंध में जिला कलक्टर से लिखित शिकायत करते हुए चिकित्सालय भवन का निर्माण जल्द पूर्ण करवाए जाने की मांग की। रमनदीप सिद्धू ने बताया कि ग्राम पंचायत ढाबां की आबादी लगभग 20 हजार के करीब है। ग्राम पंचायत ढाबां में उपतहसील कार्यालय है। अत्यधिक आबादी वाला क्षेत्र तथा उपतहसील होने के कारण आस-पास के गांवों के लोगों की ओर से ग्राम ढाबां में आने-जाने के कारण वर्ष 2021 में ग्राम पंचायत में राजकीय चिकित्सालय का निर्माण होना स्वीकृत हुआ था। राजकीय चिकित्सालय के निर्माण की अवधि 11 अप्रैल 2021 से 10 अप्रैल 2022 तय की गई थी। तय अवधि के अनुसार निर्माण कार्य शुरू न होकर ठेकेदार की ओर से सितम्बर 2021 में निर्माण कार्य शुरू किया गया। लेकिन अभी तक राजकीय चिकित्सालय का निर्माण कार्य आधा-अधूरा है। ठेकेदार की ओर से जान-बूझकर कार्य में देरी की जा रही है। रमनदीप सिद्धू के अनुसार जहां एक ओर उक्त निर्माण कार्य अप्रैल 2022 में पूरा हो जाना था, वहीं दूसरी ओर दो वर्ष से अधिक अवधि व्यतीत हो जाने पर भी निर्माण कार्य पूरा नही हुआ। जितना निर्माण कार्य किया गया है, उसमें घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग ठेकेदार की ओर से किया गया है। इस कारण किया गया निर्माण कार्य भी स्वत: ही ध्वस्त होने की स्थिति में आ चुका है। निर्माण रूकने के कारण उक्त स्थान निराश्रित पशुओं एवं नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। उन्होंने मांग की कि ग्राम पंचायत ढाबां में निर्माणाधीन राजकीय चिकित्सालय का जल्द से जल्द निर्माण करवाया जाए तथा संबंधित ठेकेदार के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.