चार माह से आशा सहयोगिनों को नहीं मिला वेतन, कैसे चले घर का खर्चा

चार माह से आशा सहयोगिनों को नहीं मिला वेतन, कैसे चले घर का खर्चा
  • बीसीएमओ को सौंपा ज्ञापन, वेतन भुगतान की मांग
    टिब्बी (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टिब्बी ब्लॉक की आशा सहयोगिनों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने से खासा परेशानी हो रही है। बीसीएमओ और संबंधित लिपिक द्वारा बार बार चक्कर लगाने के बाद भी वेतन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। समय पर वेतन नहीं मिलने से आशा सहयोगिनों को घर का गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा है। आशा सहयोगिनों के जिला अध्यक्ष प्रमिला के नेतृत्व में शुक्रवार को बीसीएमओ डॉ. अनिल गोयल को ज्ञापन सौंपकर तत्काल मानदेय का भुगतान करवाने की मांग की है। बीसीएमओ कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में लिखा गया है कि स्वास्थ्य विभाग की अहम कड़ी आशा सहयोगिनी मानी जाती है। इनको प्रतिमाह 4500 रुपए मानदेय मिलता है। स्थानीय अधिकारियों कि लापरवाही के कारण आशा सहयोगिनी को 4 माह से मानदेय का भुगतान स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं किया गया है। इस अल्प मानदेय में एक आशा सहयोगिनी केसे अपने घर का गुजारा करती है। जो समय पर नहीं मिलता है। आशा सहयोगिनी को मानदेय का भुगतान अन्य मद से दिया जाता है। जो राज्य सरकार द्वारा आशा सहयोगिनियों के लिए प्रति वर्ष जारी किया जाता है। लेकिन स्थानीय अधिकारियों/कर्मचारियों कि लापरवाही के कारण उस मद को अन्य कार्यांे में खर्च कर दिया जाता है। जिस कारण आशा सहयोगिनी का मानदेय समय पर भुगतान नहीं होता है। आशा सहयोगिनियो के मानदेय कि राशी अन्य कार्यों में न खर्च करे इसके लिए अधिकारियों को पाबन्द करे ताकि आशा का मानदेय समय पर भुगतान हो सके। इस संबंध में बीसीएमओ डॉ. अनिल गोयल का कहना है कि बिल बनाकर भेज दिए गए, लिपिक छुट्टी पर हैं। आते ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर गुरमीत कौर, सिलोचना, मंथरा, सुनीता, कमला, सुमेर देवी, रजनी, राजबाला, गोमती, कमलेश आदि आशा मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.