सीमा सन्देश # हनुमानगढ़। टाउन स्थित सरस्वती कॉन्वेंट स्कूल के प्राथमिक विंग मकून्स में शनिवार को जादूगर आशीष के चमत्कारी करतबों ने परिसर को रोमांचक उत्सव में बदल दिया। अद्भुत करतब, गायब हो जाना, रोचक ट्रिक्स और बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने पूर्व प्राइमरी और प्राइमरी विंग के हर विद्यार्थी को उल्लास से भर दिया। इस मौके पर प्रबंध निदेशक रिया दादरी ने कहा कि ऐसे यादगार पल रचना, जो बच्चों में जीवन-भर जिज्ञासा जगाएं, हमारा मुख्य उद्देश्य है। प्रधानाचार्य सुरभि शर्मा ने कहा कि विद्यालय समग्र विकास के लिए उत्साहभरी गतिविधियों का रंगारंग कैलेंडर तैयार करता है। हर शनिवार ‘एक्टिविटी डे’ होता है, जहां मंचीय प्रस्तुतियों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है, थिएटर-रूम में शैक्षिक फिल्में दिखाई जाती हैं, और मेलोडी हॉल में नृत्य-संगीत का आनंद लिया जाता है। आज का मैजिक शो भी इसी सुनहरे सफर का एक चमकदार पड़ाव है। विज्ञान मेलों से लेकर सांस्कृतिक उत्सवों तक, ऐसी मनोहर गतिविधियां सुनिश्चित करती हैं कि हर बच्चे का बौद्धिक, सामाजिक और कलात्मक विकास लगातार पुष्पित-पल्लवित हो।
चमत्कारी करतबों ने बच्चों को किया रोमांचित

Leave a Reply