गैंगस्टर गोदारा ने उएड से मांगी 5 करोड़ की फिरौती

गैंगस्टर गोदारा ने उएड से मांगी 5 करोड़ की फिरौती
  • परिवार को जान से मारने की धमकी दी; घर के बाहर पुलिस तैनात
    बीकानेर।
    बीकानेर की एक फाइनेंशियल कंपनी के उएड पीयूष शृंगारी से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया था। पुलिस ने उएड को सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही कॉल की छानबीन शुरू कर दी है। मामला जयनारायण व्यास थाने का है।
    वेल्थोनिक फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के उएड पीयूष शृंगारी ने पुलिस को शिकायत दी। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के आदेश पर उएड के घर और आसपास वर्दी व सामान्य वर्दी में हथियारबंद पुलिस तैनात की गई है।
    वॉइस मैसेज भेजकर धमकी दी
    सीईओ ने रिपोर्ट में बताया- 2 जुलाई की शाम को उनके पास वॉट्सऐप कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताते हुए 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। उसने कहा था- यदि रुपए नहीं दिए तो उनके पूरे परिवार को जान से मार देंगे। कॉल के दो मिनट बाद शाम 7:15 बजे एक वॉइस मैसेज भी भेजा। 4 जुलाई को एक और वॉइस मैसेज भेजा, रुपए नहीं देने पर धमकी दी। उएड ने जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की।
    7 दिन पहले भाजपा नेता से मांगी थी फिरौती
    श्रीगंगानगर में भाजपा नेता और व्यापारी अशोक चांडक और उनके बेटे से गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 30 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। गैंगस्टर ने फिरौती नहीं देने पर भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी दी है।
    गैंगस्टर ने वॉट्सऐप कॉल कर कहा- आपको ऐसा झटका देंगे कि याद रखोगे। आपके साथ जो गार्ड हैं, वो भी नहीं बचा सकेंगे। आपकी सारी कमाई किसी काम नहीं आएगी, कोई खाने वाला नहीं बचेगा। पंजाब के ठेके कोई और चलाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.