सीमा सन्देश # ढाबां। गांव ढाबा में कॉटन प्रोजेक्ट की ओर से एलडीसी के सहयोग से कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नरमा उत्पादन किसानों को गुलाबी संबंधी प्रबंधन की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को सरपंच गुरपास सिंह बराड़ की अध्यक्षता में किया गया। सहायता में कृषि अनुसंधान केंद्र के विशेषज्ञ डॉ उमेश व एलडीसी टीम से विशेषज्ञ डॉ गोविंद शर्मा व राज गोविंद ने अपने अपने विचार प्रकट किए जिसमें बताया गया कि मैंगनीज मैग्नीशियम जिंक पोटाश डीसीएम और सल्फेट आवश्यक पोषक तत्वों के महत्व पर जानकारी दी गई वह उनके उपयोग करने की सलाह दी डॉ. गोविन्द शर्मा ने गुलाबी सुंडी के जीवन चक्र पर जानकारी दी व उसमें बचाव रखो के लिए आवश्यक कीटनाशकों के बारे में बताया नरमा की बिजाई के 45 से 50 दिनों के पश्चात् नीम तेल का छिड़काव करने और पैकेज आॅफ प्रॉविक्ट्स के अनुसार कीटनाशकों का चयन करने की सलाह दी गई। गुलाबी सुंडी के आने के कारण कीटनाशकों पर विस्तृत जानकारी दी बचाव के लिए फैरोमोन ट्रैप लगाने की सलाह दी। इस मौके पर 1500 फैरोमोन ट्रैप किसानो को वितरित किए गए। इस मौके पर पीओ मैनेजर सुनील सुथार, गुरभेज सिंह बराड़, इकबाल सिंह, गुरसेवक सिंह, उदयपाल, जगजीत सिंह, महेश जाखड़, जोगिता जाखड़, गुरप्रीत कौर, माया कुमारी आदि मौजूद रहे।
गुलाबी सुंडी के प्रबंधन के लिए 1500 फैरोमोन ट्रैप नि:शुल्क वितरित

Leave a Reply