गुरदासपुर में आईएसआई के दो जासूस गिरफ्तार

गुरदासपुर में आईएसआई के दो जासूस गिरफ्तार

गुरदासपुर (वार्ता)। पंजाब में गुरदासपुर पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी, आईएसआई को संवेदनशील सैन्य जानकारी उपलब्ध कराने में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि 15 मई को विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं से संकेत मिला कि सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी, आईएसआई के साथ आॅपरेशन सिंदूर से संबंधित गोपनीय जानकारी साझा करने में लगे हुए थे, जिनमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सेना की आवाजाही और प्रमुख रणनीतिक स्थान शामिल थे।
श्री यादव ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच ने खुफिया सूचनाओं की पुष्टि की है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और आठ कारतूस (.30 बोर) भी बरामद किये हैं। प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि आरोपी आईएसआई संचालकों के सीधे संपर्क में थे और उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित की थी।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि दोरंगला में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है, और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी खुलासे होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ी है, राष्ट्रीय हितों की रक्षा के अपने कर्तव्य में अडिग है। हमारे सशस्त्र बलों की
सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़तापूर्वक और तत्काल जवाब दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.