गिव अप अभियान से प्रेरित होकर जिले में 72 हजार लोगों ने छोड़ी खाद्य सुरक्षा

गिव अप अभियान से प्रेरित होकर जिले में 72 हजार लोगों ने छोड़ी खाद्य सुरक्षा

सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में विभाग निरंतर सभी पात्र वंचितों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य कर रहा है। अभी तक जिले में 72000 से अधिक लोग स्वेच्छा से अपना नाम हटवा चुके हैं। गोदारा शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित रसद विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उन्होंने रसद विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गिव अप अभियान के तहत लगातार आमजन को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाने के लिए प्रेरित किया जाए। 31 अगस्त तक अधिक से अधिक लोगों को स्वेच्छा से नाम हटाने के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए उचित मूल्य दुकानदारों से भी संपर्क किया जाए और लगातार समन्वय बनाकर कार्रवाई की जाए।
अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा : बैठक में अभियान के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री गोदारा ने कहा कि अभी तक जिले में 72 हजार से अधिक लोग स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटा चुके हैं। अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा, इसलिए आधिकारिक लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वालों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
रात्रि चौपाल सहित अन्य कार्यक्रमों में गिव अप अभियान के तहत आमजन को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा से नाम हटाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश देते हुए गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार पात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा का लाभ मिल सके, इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, शरणपाल सिंह मान, श्रीमती प्रियंका बेलान, श्रीमती संतोष देवी बावरी, श्रीमती कविता सिहाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.