गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- गहलोत की सोच और मानसिकता ओछी

गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- गहलोत की सोच और मानसिकता ओछी
  • उन्होंने मेरी मां पर टिप्पणी की थी, अब चाहते हैं मैं मानहानि का केस वापस ले लूं
    जोधपुर.
    केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मानहानि केस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने साफ कहा कि वे गहलोत को माफ नहीं करेंगे।
    शेखावत ने गुस्सा जाहिर करते हुए बोले- मेरी मां के प्रति उन्होंने जो अपराध किया, उसके लिए वे क्षमा चाहते हैं। वह भी मीडिया के जरिए मुझे संदेश भेजकर।
    दरअसल, करीब 8 दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने जोधपुर में केस विड्रा करने की बात कही थी।
    मुझे केस वापस क्यों लेना चाहिए- शेखावत
    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि- मैंने उन पर मानहानि का केस किया था। अब वो चाहते हैं, मैं केस वापस ले लूं, लेकिन केस वापस क्यों लेना चाहिए। शायद गहलोत अपनी राजनीतिक सहजता में राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करना चाहते थे, जिसमें वह पूरी तरह से विफल रहे।
    इमरजेंसी के अपराध माफी योग्य नहीं
    अशोक गहलोत के इमरजेंसी पर कांग्रेस की गलती मानने और 50 साल बाद भाजपा की ओर से मुद्दा बनाने के बयान पर शेखावत ने कहा- मैं एक बात का प्रश्न आपके माध्यम से अशोक गहलोत साहब से करना चाहता हूं।
    यदि उन्होंने यह बात कही है क्या- ऐसे करोड़ों लोग जिनकी जबरन नसबंदी की गई। क्या वह माफ कर सकेंगे, क्या ऐसे लोग जिनको जेल में 19 महीने तक ठूस दिया गया, यातनाएं दी गई क्या, वे उस दर्द को भूल पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.