खेतों की बजाए घरों में घुस रहा बरसाती पानी

खेतों की बजाए घरों में घुस रहा बरसाती पानी
  • गलियों से समान रूप से बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग
    सीमा सन्देश # हनुमानगढ़।
    ग्राम पंचायत फतेहगढ़ के गांव 31 एसएसडब्ल्यू में गलियों से बरसाती पानी की निकासी समान रूप से करते हुए गुवाड़ का पानी जोहड़ में डालने व जोहड़ भराई के बाद पानी खेतों में छोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण विनोद गोदारा ने बताया कि गांव में गुवाड़ से 3 मुख्य गलियां हैं। वार्ड 4 व 6 की एक गली है। बरसात के समय गुवाड़ में जो पानी इकट्ठा हो जोहड़ से खेतों में जाता था उसकी निकासी गलियों में मिट्टी भर्ती एवं खड़वंजा लगने से पानी सप्लाई अवरूद्ध हो गई है। वर्तमान में बारिश का पानी गुवाड़ से जोहड़ होते हुए खेतों में जाने के बजाए ग्रामीणों के घरों में जाने लगा है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ-साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पंचायत प्रशासन की ओर से बरसाती पानी निकासी के लिए कच्ची गली सुन्दरपाल गोदारा के घर से प्रताप गोदारा के घर तक मिट्टी हटाई गई है। इसके चलते बाकी ग्रामीणों के मकानों के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने चारों गलियों से समान रूप से बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था गुवाड़ से जोहड़ व खेतों में जाने की व्यवस्था करवाते हुए गलियों को पक्की करवाने की मांग की ताकि गांव को जानमाल की हानि से बचाया जा सके। इस मौके पर विनोद गोदारा, मोहनलाल गोदारा, सुन्दरपाल गोदारा, सुभाष सिहाग, दलीप गोदारा, संदीप गोदारा, कालूराम गोदारा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.