- नवप्रवेशित बच्चों का तिलक कर किया स्वागत
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। करीब सात माह पहले क्रमोन्नत हुए जंक्शन के सेक्टर छह स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में इस सत्र से नौवीं की कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू हो गई हैं। नवप्रवेशित बच्चों का शनिवार को विद्यालय स्टाफ की ओर से तिलक कर स्वागत किया गया। विद्यालय के संस्कृत के वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश चन्द्र शास्त्री ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय को क्रमोन्नत के लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ा। समय-समय पर एसएमसी के प्रस्ताव भिजवाए गए। इसके फलस्वरूप विद्यालय क्रमोन्नत हुआ। अब कक्षा 12 तक में पढ़ने वाले क्षेत्र के बच्चे इस विद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। इस सत्र से विद्यालय में कक्षा नौ शुरू की गई है। विद्यालय में स्काउट गाइड का संचालन किया जा रहा है। सरकार के नियमानुसार बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। मिड-डे मील की व्यवस्था है। बच्चों को योजना के तहत दूध का वितरण किया जाता है। उनके विद्यालय के बच्चों ने नेशनल जम्बूरी में भी हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया। हाल ही में विद्यालय के तीन बच्चे मोहित, देशराज और मनीष कुमार राज्य स्तर पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं। विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव के पहले चरण के तहत वार्ड 54 व 59 में घर-घर सर्वे किया गया। प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण एक जुलाई से शुरू हो चुका है। विद्यालय के शिक्षक डोर-टू-डोर जाकर सर्वे कर रहे हैं। सर्वे के दौरान चिह्नित किए गए बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलवाने का प्रयास किया जाता है।
क्रमोन्नत संस्कृत विद्यालय में कक्षा नौ की कक्षाएं शुरू

Leave a Reply