किरोड़ी लाल मीणा के एक्शन के खिलाफ व्यापारियों का फूटा गुस्सा, प्रदेशभर में हड़ताल का ऐलान

किरोड़ी लाल मीणा के एक्शन के खिलाफ व्यापारियों का फूटा गुस्सा, प्रदेशभर में हड़ताल का ऐलान

जयपुर। नकली खाद और बीज के खिलाफ कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई से खाद विक्रेता बेहद नाराज हैं. जिसके चलते उन्होंने आज (शुक्रवार) पूरे प्रदेश में बीज की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है. यह विरोध राजस्थान एग्रीकल्चर इनपुट डीलर्स एसोसिएशन (रायडा) के सदस्यों के नेतृत्व में दर्ज कराया जाएगा.
प्रदेशभर में हड़ताल का ऐलान
इसकी के चलते आज ( शुक्रवार ) प्रदेश भर में खाद बीज भंडार की दुकान रहेगी बंद. जिसके चलते खाटू श्याम जी और रींगस सहित कई जिलों में खाद बीज की दुकानों सुबह से ही बंद है. जिसके कारण किसान काफी परेशान हो रहे है.
कृषि इनपुट व्यापार प्रभावित होता है
दरअसल, रायडा के सदस्यों ने कल(बुधवारद) पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की. रायडा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कृषि मंत्री द्वारा की जा रही कार्रवाई पर कहा कि किशनगढ़ की अचानक जांच का वे समर्थन करते हैं, लेकिन गंगानगर में किए गए एक्शन गलत है. ऐसा करने से कृषि इनपुट व्यापार प्रभावित होता है.
बिना बात के आंतकित करना ठीक नहीं- रायडा अध्यक्ष
रायडा के अध्यक्ष ने आगे कहा कि कृषि विभाग ने उत्पादकों को न तो कोई नोटिस जारी किया और न ही यहां कोई अनियमितता पाई गई. फिर भी परिसर में घुसकर आतंकित करना और बीज को नकली बताना ठीक नहीं है.
बीज निमार्ताओं के संगठन भी हमारे साथ
कृषि आयुक्त ने बीज वितरकों (विक्रेताओं) की 3 दिन के भीतर जांच करने का आदेश भी जारी किया है। 255 बीज निमार्ताओं की सूची भी जारी की गई है. यह आदेश भी परेशान करने वाला है. उन्होंने कहा कि बीज निमार्ता संघ भी हमारे साथ है, उन्होंने भी बीज की आपूर्ति रोक दी है. गंगानगर और हनुमानगढ़ में बीज निमार्ता और विक्रेता हड़ताल पर चले गए हैं और फैक्ट्रियां बंद कर दी हैं.
कृषि मंत्री गलत कर रहे हैं- रायडा अध्यक्ष
रायडा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने आगे कहा कि अधिकारियों ने कृषि मंत्री को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि बीज कैसे बनाए जाते हैं. बीज उपचार के लिए रसायनों का इस्तेमाल किया गया है. यह कहना सही नहीं है कि बीजों को रंगा जा रहा है. समय-समय पर अंकुरण परीक्षण भी किए जाते हैं, इसलिए यह कहना पूरी तरह से गलत है कि बीज नकली हैं. हम इस मामले में कानूनी राय भी लेंगे और तय करेंगे कि किस तरह की कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.