कार से 38.520 किलो डोडा-पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार

कार से 38.520 किलो डोडा-पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार
  • घर के पीछे बने बाड़े में में कार में छुपाकर रखा था अवैध मादक पदार्थ, पुलिस ने आॅपरेशन भौकाल के तहत की कार्रवाई
    जोधपुर.
    जोधपुर पुलिस रेंज के निदेर्शानुसार जिला जोधपुर ग्रामीण में अवैध मादक पदार्थ रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान “आॅपरेशन भौकाल” के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 38.520 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया है।
    उप महानिरीक्षक पुलिस सह जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि जोधपुर रेंज द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व कार्यवाही के लिए विशेष अभियान “आॅपरेशन भौकाल” के तहत भोपालसिंह लखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के निकट सुपरविजन में कार्रवाई की गई।
    जिला विशेष टीम (डीएसटी) व पुलिस थाना कापरड़ा की संयुक्त कार्यवाही के तहत शुक्रवार को सुनिल पुत्र प्रेमराज निवासी ढाकों की ढाणी, कापरड़ा जिला जोधपुर के घर के पीछे बने बाड़े में ईको कार में रखे 38.520 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा ईको कार जब्त की गई। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अवैध डोडा पोस्त की खरीद-फरोक्त के सम्बन्ध में जांच-पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.