नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संप्रग की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने करगिल विजय दिवस पर 1999 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को वीरता का स्वर्णिम अध्याय बताया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘करगिल विजय दिवस पर हम अपने शहीदों, सशस्त्र बलों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को नमन करते हैं। मातृभूमि की रक्षा में उनके अदम्य साहस और बलिदान ने इतिहास रचा है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।’ सोनिया गांधी ने कहा, ‘इस दिवस पर हम उन वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण अर्पित किए। उनका साहस और सेवा भावना आने वाली पीढ़ियों को सच्चे गर्व और सम्मान से राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।’
कांग्रेस नेताओं ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Leave a Reply