कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप का प्रयास खतरनाक : गहलोत

कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप का प्रयास खतरनाक : गहलोत

जोधपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जोधपुर सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की कोशिशों को खतरनाक बताया। गहलोत ने कहा कि भारत का रुख 1971 से स्पष्ट रहा है-कश्मीर पर किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप बार-बार हस्तक्षेप की बात कर चुके हैं, जबकि भारत-पाकिस्तान को आपसी बातचीत से ही मुद्दा सुलझाना चाहिए।’ राहुल गांधी द्वारा सवाल उठने को लेकर गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की जिम्मेदारी है कि वह जनता के सवाल सरकार से पूछे। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी सवाल नहीं पूछेंगे तो जनता उनसे सवाल करेगी। पहलगाम की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस वक्त पूरे देश में एकता थी, जिसका सही इस्तेमाल नहीं किया गया। सरकार तिरंगा यात्रा के नाम पर लोगों को भड़का रही है और धन का दुरुपयोग हो रहा है। नेशनल हेराल्ड केस को लेकर उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जानबूझकर फंसाया जा रहा है, जबकि इसमें एक रुपये का भी लेनदेन नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.