- बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन की लालाजी बालाजी मार्केट में गुरुवार को हुई बारिश के दौरान विद्युत पोल पर झूल रही तारों में प्रवाहित हुए करंट की चपेट में आने से नंदी की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही भटनेर जीव सेवा संस्था व श्रीकृष्ण गोसेवा आश्रम से जुड़े जीव प्रेमी मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। जीव प्रेमी भगवती प्रसाद गर्ग ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि मुख्य बाजार लालाजी बालाजी मार्केट में कोका कोला एजेंसी के पास विद्युत पोल में प्रवाहित हुए करंट की चपेट में आने से नंदी की मौत हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नंदी की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। वे पहले भी बिजली विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बात की जा चुकी है कि शहर में विद्युत पोल पर झूल रही विद्युत तारों को ठीक किया जाए लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे जीव प्रेमियों में आक्रोश है। मोहल्ले के बच्चे भी विद्युत पोल के पास खेलते रहते हैं। उनके भी करंट लगने का डर रहता है। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर आए और लाइट चालू कर चले गए लेकिन झूल रही तारों को ऊंचा नहीं उठाया। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की कि शहर में विद्युत पोल पर नीचे लगे तारों को ऊंचा करवाया जाए और झूल रही तारों को भी ऊंचा उठाया जाए ताकि भविष्य में कोई पशु या व्यक्ति इनकी चपेट में न आ सके। अन्यथा जीव प्रेमियों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
करंट की चपेट में आने से नंदी की मौत, आक्रोशित हुए जीव प्रेमी

Leave a Reply