- कहा- आपत्ति है तो हाईकोर्ट जा सकते हैं; 11 जुलाई को रिलीज होगी ‘उदयपुर फाइल्स’
जयपुर। देश में चर्चित उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि आपत्ति है तो हाईकोर्ट जा सकते हैं।
दरअसल, इस हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है। रिलीज पर रोक को लेकर इस हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद जावेद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी।
जस्टिस सुधांशु धुलिया और जस्टिस जॉयमाला बागची की पीठ ने बुधवार को याचिका को खारिज करते हुए फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
कोर्ट ने कहा- मूवी रिलीज होने दें, आपत्ति है तो हाईकोर्ट जा सकते हैं
आरोपी मोहम्मद जावेद की ओर से लगाई याचिका में कहा गया था कि इस केस में अभी ट्रायल चल रहा है। ऐसे में यदि मूवी राजस्थान में रिलीज होती है तो ट्रायल प्रभावित होगा। याचिका में आरोपी मोहम्मद जावेद ने मूवी को राजस्थान में रिलीज न करने की याचिका लगाई थी।
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा- फिल्म को रिलीज होने दें। यदि आपको कोई आपत्ति है तो हाईकोर्ट जा सकते हैं।
फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनाते ने किया है। इसके निमार्ता अमित जानी हैं। कन्हैयालाल के किरदार में बॉलीवुड एक्टर विजय राज है। रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई जा चुकी है याचिका
इस फिल्म को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष और दारुल उलूम देवबंद के प्रिंसिपल मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। मदनी ने याचिका में दावा किया है कि 26 जून 2025 को जारी फिल्म का ट्रेलर ऐसे संवादों और घटनाओं से भरा है, जिनके कारण 2022 में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा हुआ था। इसमें फिर से वही सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की पूरी क्षमता है।
इस याचिका पर कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश तेली का बयान भी सामने आया था। यश का कहना था- ये मूवी किसी धर्म या समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है। मेरे पिता के हत्याकांड पर आधारित इस मूवी में वो सब कुछ दिखाया है, जो मेरे पिता के साथ हुआ। कैसे उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। उनके खिलाफ आतंकवादी षडयंत्र में कुछ पाकिस्तानी और भारत में उनसे जुड़े लोग थे। ये मूवी बताती है कि ?कैसे आतंकवाद की जड़ें हमारे यहां काम करती है।
कन्हैयालाल-हत्याकांड पर बनी फिल्म पर रोक से सुप्रीम-कोर्ट का इनकार

Leave a Reply