एलआईसी ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि में बढ़ाई हिस्सेदारी

एलआईसी ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि में बढ़ाई हिस्सेदारी

नई दिल्ली। सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि फूड्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एक्सचेंज को दी जानकारी में पतंजलि फूड्स ने बताया है कि एलआईसी ने 2 प्रतिशत से अधिक हिस्सा खरीदा है। ये फ्रेश शेयर हैं। इस नई खरीदारी के बाद अब एलआईसी की कुल हिस्सेदारी पतंजलि फूड्स 9 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हो गया है।
73.51 लाख नए शेयर खरीदे गए हैं।
नए शेयरों की खरीदारी से पहले एलआईसी के पास पतंजलि फूड्स के कुल 2,55,66,046 शेयर थे। पतंजलि फूड्स में सरकारी बीमा कंपनी की हिस्सेदारी 7.053 प्रतिशत थी। एलआईसी ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी के 73,51,084 शेयर खरीदे हैं। जोकि 2.027 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
इस नई खरीदारी के बाद अब एलआईसी के पास पतंजलि फूड्स के 3,29,17,130 शेयर हो जाएंगे। जिसके बाद कुल हिस्सेदारी बढ़कर 9.080 प्रतिशत हो जाएगी। आज शुक्रवार को एलआईसी के शेयर बीएसई में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 859.90 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं। बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।
शेयर बाजार में पतंजलि फूड्स का कैसा प्रदर्शन?
शुक्रवार यानी आज पतंजलि फूड्स के शेयर 0.63 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1700.45 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। भले ही कंपनी के शेयर बाजार में बीते कुछ महीन चुनौती पूर्ण रहे हों। लेकिन इसके बाद भी एक साल में यह स्टॉक 20 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। कंपनी का 52 वीक हाई 2030 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1170.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 61,642.39 करोड़ रुपये का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.