एमएसपी पर खरीद की मांग, आठ सितम्बर को कलक्टरेट समक्ष प्रदर्शन का ऐलान

एमएसपी पर खरीद की मांग, आठ सितम्बर को कलक्टरेट समक्ष प्रदर्शन का ऐलान

मूंग-धान की सरकारी खरीद 15 सितम्बर से शुरू करने की मांग कर रहे किसान
सीमा सन्देश # हनुमानगढ़।
संयुक्त किसान मोर्चा ने धान-मूंग सहित अन्य फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद की मांग को लेकर आठ सितम्बर को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। मोर्चा प्रतिनिधियों के अनुसार प्रदर्शन के दौरान ही आगामी निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को जंक्शन धानमंडी स्थित किसान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेशम सिंह मानुका ने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में धान-बाजरा की खरीद एमएसपी पर होती है। लेकिन राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जबकि हर साल राजस्थान के किसान की ओर से मांग की जाती है कि धान, मूंग, बाजरा, नरमा सहित अन्य फसलों की खरीद एमएसपी पर हो। सरकार की ओर से कुछ मात्रा में मूंग की सरकारी खरीद की जाती है। एक नवंबर से मूंग की सरकारी खरीद तय होती है लेकिन खरीद शुरू करते-करते 15 नवंबर हो जाती है। चार साल पहले भी किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। किसानों पर लाठीचार्ज हुआ। तब धान की कुछ खरीद एमएसपी पर की गई लेकिन उसके बाद फिर धान की सरकारी खरीद नहीं हुई। वर्तमान में केन्द्र व राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है। इस तरह की समस्या भी नहीं है कि एमएसपी पर इन फसलों की खरीद न की जा सके। अगर सरकार की मंशा हो तो इन फसलों की खरीद एमएसपी पर हो सकती है। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की मांग है कि मूंग-धान की एमएसपी पर खरीद 15 सितम्बर से शुरू की जाए। वर्तमान सरकार के चुनावी वादे अनुसार बाजरा की सरकारी खरीद भी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.