उखड़ी सीमेंटेड सड़क, अण्डरपास से आवागमन बंद

उखड़ी सीमेंटेड सड़क, अण्डरपास से आवागमन बंद
  • चूना फाटक-सतीपुरा के बीच बना अण्डरपास तीन दिन से बंद
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन में चूना फाटक व सतीपुरा के बीच बना अण्डरपास दोनों तरफ अवरोधक लगाकर आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। अण्डरपास पिछले तीन दिन से बंद है। इसका कारण अण्डरपास की सड़क फूलना व जाली क्षतिग्रस्त होना है। कई माह पूर्व भी अण्डरपास में बने नाले के ऊपर लगी जाली वाहनों के गुजरने से उखड़ गई थी। तब भी अण्डरपास कुछ दिन के बाद बंद कर दिया गया था। अब पुन: अण्डरपास को बंद किए जाने से वाहनों को चूना फाटक से होकर गुजरना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से तीन साल पहले इस अण्डरपास का निर्माण करवाया गया था। इस अण्डरपास का निर्माण सतीपुरा रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज प्रोजेक्ट के अंतर्गत करवाया गया था ताकि छोटे वाहनों को एक तरफ से दूसरी तरफ आने-जाने में परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि अण्डरपास की सड़क फूलने व जाली क्षतिग्रस्त होने के कारण पीडब्ल्यूडी ने आवागमन एकबारगी बंद करवा दिया है। उन्होंने मांग की कि अण्डरपास पर सड़क का निर्माण करने से पहले पूरी तरह से सड़क को उखाड़ा जाए। इसके बाद ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाए। उधर, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता श्रवण भूक्कर के अनुसार अत्यधिक तापमान की वजह से अण्डरपास में बनी सीमेंटेड सड़क में गैस भर गई। इस कारण सड़क उखड़ गई। साथ ही नाली पर लगी जाली क्षतिग्रस्त हो गई। सुरक्षा के दृष्टिगत एकबारगी आवागमन बंद करवा संबंधित एजेंसी को मरम्मत करवाने का आदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.