आसमान से बरसी आग तो भट्ठी की तरह तपी सड़कें

आसमान से बरसी आग तो भट्ठी की तरह तपी सड़कें
  • एसी-कूलर की हवा भी बेअसर, हांफा विद्युत विभाग का सिस्टम
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जिले में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। बुधवार को हनुमानगढ़ जिले का इस सीजन का सर्वाधिक तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को मौसम विभाग की ओर से हीटवेव के आॅरेंज अलर्ट के बीच सुबह से ही आसमान से आग बरसने लगी। दोपहर के समय सड़कें भट्ठी की तरह तपने लगी। झुलसाने वाली गर्मी के चलते सड़कें सूनी हो गर्इं। दोपहर को तेज धूप और लू के कारण सड़कों पर आवाजाही कम रही। जरूरी कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले। बाजारों में दुकानदार दुकानों में बैठे ग्राहकों का इन्तजार करते देखे गए। लोगों ने गर्मी से बचने के लिए ठण्डे पेय पदार्थांे का सहारा लिया। तेज गर्मी व धूप ने दिन का ही नहीं, रात का तापमान भी बढ़ा दिया है। रात को भी गर्मी परेशान कर रही है। एसी-कूलर की हवा भी अब राहत नहीं पहुंचा रही। विद्युत विभाग का सिस्टम हांफ गया है। गर्मी का असर बिजली की खपत पर भी पड़ा है और इन चार-पांच दिनों में बिजली की खपत एक से डेढ़ गुणा बढ़ गई है। अघोषित विद्युत कटौती जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। शाम पांच बजे तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। उधर, भीषण गर्मी से फसलें भी झुलस रही हैं। नरमा के बीज के अंकुरण के समय आवश्यक तापमान से करीब दस डिग्री अधिक तापमान है। इस कारण किसान चिंतित हैं। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे फल व सब्जियों की फसलों में नमी बनाए रखने के लिए शाम के समय सिंचाई करें। अत्यधिक गर्मी से सब्जी व फलदार पौधों के फूल झड़ रहे हैं तो सिंचाई करनी जरूरी है, अन्यथा उत्पादन गिरेगा। अधिक तापमान स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। अस्पतालों में हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, चक्कर, उल्टी, दस्त जैसी समस्या के मरीज बढ़े हैं। मौसम विभाग की मानें तो आगामी चार-पांच दिन भीषण गर्मी, तपिश व लू से राहत की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राजस्थान मौसम अपडेट जारी करते हुए बताया कि आगामी 48 घंटों में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने, 21-23 मई के दौरान बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री, हीटवेव/तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्रि दर्ज होने की प्रबल संभावना है। सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं/लू 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने, हल्की-मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी 24-26 मई के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में 22-23 मई को दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दर्ज होने की संभावना है।
    स्वास्थ्य विभाग की अपील, आमजन बरते एहतियात
    अत्यधिक गर्मी के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार आमजन से विशेष एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि शरीर में लवण व पानी अपर्याप्त होने पर विषम गर्म वातावरण में लू व तापघात से सिर का भारीपन व अत्यधिक सिर दर्द होने लगता है। इसके अलावा अधिक प्यास लगना, शरीर में भारीपन के साथ थकावट, जी मिचलाना, सिर चकराना व शरीर का तापमान बढ़ना, पसीना आना बंद होना, मुंह का लाल हो जाना, त्वचा का सूखा होना, अत्यधिक प्यास का लगना व बेहोशी जैसी स्थिति का होना आदि लक्षण आने लगते हैं। ऐसे में रोगी को तुरंत छायादार जगह पर कपड़े ढीले कर लेटा दें। रोगी को होश में आने की दशा में उसे ठण्डा पेय पदार्थ, जीवन रक्षक घोल, कच्चा आम का पन्ना दें। यदि उक्त सावधानी के बाद भी मरीज ठीक नहीं होता है, तो उसे तत्काल निकट के चिकित्सा संस्थान ले जाया जाए। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जहां तक सम्भव हो धूप में न निकलें, धूप में शरीर पूर्ण तरह से ढका हो। धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़ों का उपयोग करें। बहुत अधिक भीड़ व गर्म घुटन भरे कमरों से बचें। बिना भोजन किए बाहर न निकलें। गर्दन के पिछले भाग कान एवं सिर को गमछे या तौलिये से ढक कर ही जरूरी होने पर बाहर निकलें। रंगीन चश्मे एवं छतरी का प्रयोग करें। गर्मी में हमेशा पानी का अधिक मात्रा में सेवन करें एवं पेय पदार्थांे जैसे नींबू पानी, नारियल पानी, ज्यूस आदि का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.