सीमा सन्देश# श्रीगंगानगर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि आॅपरेशन सिन्दूर के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस व विभिन्न विभागों ने समन्वय के साथ टीम के रूप में जो काम किया, वह सराहनीय है। गोदारा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश की एकजुटता व सेना के जज्बे को पूरे विश्व ने देखा है। सिविल डिफेंस व अन्य वॉलिन्टयर्स को समय-समय पर प्रशिक्षण देते रहें तथा परिस्थिति के अनुसार एसओपी बना लें। हमें सदैव प्रो-एक्टिव होकर कार्य करना है। जिला प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां भूमि उपलब्ध है, वहां तत्काल विकास कार्य प्रारम्भ करें। जहां जमीन की आवश्यकता है, वहां जमीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय के लिए 40 करोड रुपए की राशि मिलने के पश्चात कार्य में तेजी लाई जाए, जिससे इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जा सके। बैठक में मिर्जेवाला में सैनिक स्कूल, गंगासिंह स्टेडियम का विकास, अनूपगढ में इंडोर खेल हॉल, कैंचिया व राजियासर में जीएसएस, सूरतगढ में उपजिला चिकित्सालय, घड़साना में राजकीय महाविद्यालय, छात्रावास, अनूपगढ में मिनी फूड पार्क, रायसिंनगर में ट्रोमा सेंटर, अनूपगढ में परिवहन कार्यालय, श्रीविजयनगर में राजकीय महाविद्यालय, श्रीगंगानगर में आजाद टॉकीज के पास अण्डरब्रिज की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
समसा,एमपी, एमएलए कोर्ट से करवाएं निर्माण
प्रभारी मंत्री गोदारा ने कहा कि विद्यालयों में अध्ययन कक्षों की कमी नहीं होनी चाहिए। जहां जरूरत है, समसा, एमपी व एमएलए कोटे के तहत निर्माण किया जाए। विद्यालयों में चारदीवारी, पुस्तकालय, शैड, शौचालय सहित सभी सुविधाएं होनी चाहिएं। उन्होंने जिले में पेयजल व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। अधीक्षण अभियन्ता पेयजल को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में जाकर चौपाल लगाएं तथा ग्रामीणों की पेयजल से संबंधित समस्याओं का समाधान करें। पेयजल परियोजनाओं में कार्मिक उपस्थित रहें तथा सभी फिल्टर प्लांट चालू हालत में होने चाहिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जल की उपलब्धता पर चर्चा की तथा निर्देश दिए कि हमारे हिस्से का पूरा पानी किसानों के खेतों तक पंहुचना चाहिए। नहरों की मरम्मत के अलावा स्वीकृत पक्के खालों का कार्य को भी तेज गति से करवाया जाए। उन्होंने कृषि उपज मण्डी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपलब्ध धनराशि से सडकों का निर्माण व मरम्मत करवाई जाए।
आॅडिटोरियम का निर्माण भी करवाया जाएगा
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि मिनी सचिवालय के लिये 40 करोड़ का बजट प्राप्त हो गया है। निर्माण कार्य में तेजी लाई जायेगी तथा मिनी सचिवालय परिसर में आॅडिटोरियम का निर्माण भी करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में जल्द ही सोलर सुविधा प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ा्रहलाद राय टाक, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, पूर्व विधायक बलवीर लूथरा, एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता रीना, सीईओ जिला परिषद गिरधर, न्यास सचिव अशोक असीजा, डीएसओ कविता सिहाग, अधीक्षण अभियंता धीरज चावला, सुमित्रा बिश्नोई, सहायक निदेशक लोक सेवाएं ऋषभ जैन, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आपरेशन सिन्दूर के दौरान सभी ने टीम के रूप में सराहनीय कार्य किया : प्रभारी मंत्री गोदारा

Leave a Reply