आपरेशन सिंदूर’ भारत की इच्छा शक्ति का प्रतीक : राजनाथ

आपरेशन सिंदूर’ भारत की इच्छा शक्ति का प्रतीक : राजनाथ
  • लखनऊ में भी बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, रक्षा मंत्री ने किया यूनिट का उद्घाटन
    नई दिल्ली।
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए उनका दिल्ली में रहना जरूरी था, इसलिए वे वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने उद्घाटन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह फैसिलिटी भारत की सैन्य क्षमताओं को और सशक्त बनाएगी।
    कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस’ की भी चर्चा की और 1998 में पोकरण परमाणु परीक्षण को याद किया। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और रक्षा विशेषज्ञों की प्रतिभा व परिश्रम को सम्मानित करने का दिन है।
    ‘आॅपरेशन सिंदूर’ को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस आॅपरेशन के माध्यम से भारत ने दुनिया को यह स्पष्ट कर दिया है कि सीमा पार भी आतंकवादियों के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है।
    राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय सशस्त्र बलों ने उन आतंकी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिन्होंने भारत माता के मुकुट कश्मीर पर हमला किया और कई परिवारों का ‘सिंदूर’ मिटा दिया था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने कभी पाकिस्तान के नागरिकों को निशाना नहीं बनाया, जबकि पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक इलाकों के साथ मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्चों तक को निशाना बनाया।
    उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई की गूंज रावलपिंडी तक सुनाई दी, जहां पाकिस्तान सेना का मुख्यालय स्थित है।
    आतंकवाद को पूरी तरह कुचलना जरूरी : योगी
    लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या होती है, यह पाकिस्तान से पूछा जाना चाहिए। ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के दौरान ब्रह्मोस की शक्ति साफ नजर आई। योगी ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी आतंकी घटना को युद्ध माना जाएगा। योगी ने कहा कि आतंकवाद को पूरी तरह कुचलना जरूरी है और इसके लिए पूरे देश को पीएम मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.