आपणी योजना में भी नहीं मिल रहा पर्याप्त पेयजल,पीना पड़ रहा खारा पानी

आपणी योजना में भी नहीं मिल रहा पर्याप्त पेयजल,पीना पड़ रहा खारा पानी

सीमा सन्देश # थालड़का । गांव सोनड़ी गांव पिछले काफी दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है। आपणी योजना से सप्लाई पानी की पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही है। अससे इस भयंकर गर्मी में ग्रामीण बोर का खारा पानी पीने को मजबूर हैं। बोर के खारे पानी से प्यास बुझाना पड़ रहा है। बताते चलें कि सोनड़ी गांव में लगभग 1500 घरों की आबादी है। इस भंयकर गर्मी में पानी की लागत अधिक होने से आपणी योजना की पेयजल सप्लाई गड़बड़ा गई है। कर्मशाना हैड वर्क्स से पानी कम छोड़ने व साथ कम प्रेसर से छोड़ने से गांव में बनी पानी की टंकी पानी से नहीं भरने से पूरे गांव में पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। इसमें भी कुछ एक ग्रामीणों के घरों में दो -दो कनेक्शन होने के कारण पानी आखिर तक घरों में नहीं पहुंच पा रहा है। वो भी मुश्किल से 5-6 दिनों से पानी सप्लाई की बारी आती है वह भी टंकी के पास वाले घरों में उनको भी मोटर लगानी पड़ती है तब पानी आता है। टंकी से दुर घरों में यानी कई वार्डों में तो एक डेढ़ महीने से सप्लाई पानी नहीं पहुंचा है। वे लोग बोर का खारा पानी पीने को मजबूर हैं या फिर महंगे दामों से पानी का टैंकर मंगवाते हैं। गांव में पानी के 2-3 बोर है उनमें भी खारा पानी है उस खारे पानी को लाने के लिए ग्रामीणों की सुबह से लेकर देर शाम तक बोरों पर भीड़ लगी रहती है। उस खारे पानी के लिए भी लंबी लाइनों में खड़े रहकर घंटों इंतजार करना पड़ता है तब जाकर वह खारा बोर का पानी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.