‘आत्मा’ देखने के लिए परिवार की हत्या करने वाले को अदालत ने ठहराया दोषी

‘आत्मा’ देखने के लिए परिवार की हत्या करने वाले को अदालत ने ठहराया दोषी

तिरुवनंतपुरम। केरल के तिरुवनंतपुरम के नंथनकोड में आठ साल पहले अपने माता-पिता और बहन सहित परिवार के चार सदस्यों की हत्या के मामले में आरोपी को दोषी ठहराया है। सोमवार को अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने ये फैसला सुनाया है। उसकी सजा पर बहस मंगलवार को होगी। इसके बाद उसे उम्रकैद या मौत की सजा सुनाई जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक, 9 अप्रैल 2017 को प्रोफेसर ए राजा थंकम, उनकी पत्नी डॉ. जीन पद्मा (58), उनकी बेटी कैरोलीन (26) और एक रिश्तेदार ललिता (70) को केरल के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के पास बेन्स कंपाउंड में घर में मृत पाया गया था। कैडेल जीनसन राजा ने अपने माता-पिता, बहन और एक रिश्तेदार की निर्मम हत्या कर दी थी। इन हत्याओं के दो दिन बाद ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वो तब से पुलिस हिरासत में है। जांच के दौरान आरोपी ने कहा कि वो परामनोविज्ञान और सूक्ष्म प्रक्षेपण में विश्वास करता है। उसने दावा किया कि इन विश्वासों ने उसे हत्याओं को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया। अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि ये दावे दोषसिद्धि से बचने की एक रणनीति थी।
उसने 6 अप्रैल 2017 को अपनी माँ व आंटी ललिता को मार डाला। बाहर गये कैडेल के पिता राजा थंकम व बहन कैरोलिन घर लौटे तो देखकर सन्न रह गये। उसने पिता की भी हत्या कर दी और फिर बहन को भी मार दिया। कैडेल को आत्मा नजर नहीं आई। उसे लग रहा था कि शायद आत्मा अभी भी उन चारों के शरीर में ही है। वह तीन दिन तक लाशों के साथ बैठा रहा, लेकिन तीन दिन बाद यानि 9 अप्रैल को जब लाशों से बदबू आने लगी तो उसे घबराहट होने लगी। उसने पकड़े जाने के डर से लाशों के छोटे-छोटे टुकड़े करके पूरे घर में आग लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.