आखिरकार गंगनहर में बढ़ा पानी

आखिरकार गंगनहर में बढ़ा पानी
  • 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा, अधिकारी बोले- समस्या का स्थायी समाधान जल्द
    श्रीगंगानगर।
    गंगनहर में पिछले कई दिनों से पानी की आवक को लेकर चल रहे आंदोलन के बाद अब गंगनहर में पानी की मात्रा बढ़ी है। जिसको लेकर किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से गंगनहर में पानी की मात्रा कम होने के चलते टेल तक पानी नहीं पंहुच रहा था। ऐसे में बिजाई प्रभावित हुई है। जिलेभर के किसान संगठनों द्वारा गंगनहर में पानी की मात्रा में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।
    सिंचाई विभाग एसई धीरज चावला ने बताया कि पंजाब क्षेत्र में मानसून की सक्रियता से हो रही बारिश के कारण पंजाब क्षेत्र में पानी की मांग कम होने से पानी की मात्रा बढ़कर 2000 क्यूसेक हो गयी है। आगामी दिनों में बीकानेर कैनाल में पानी की और बढ़ोतरी होने से गंगनहर क्षेत्र के काश्तकार लाभान्वित होंगे।
    एसई धीरज चावला ने बताया कि 25 जून को पंजाब एवं राजस्थान के प्रशासनिक, पुलिस एवं जल संसाधन विभाग के मध्य हुई वार्ता में गंगनहर में पानी बढ़ोतरी के सम्बन्ध में पानी चोरी रोकने के लिए आपसी समन्वय एवं निरीक्षण पर सहमति हुई। पंजाब एवं राजस्थान क्षेत्र में गश्ती दलों का गठन कर निरन्तर वॉचिंग की जा रही है।
    एसई धीरज चावला ने कहा कि गंगनहर में सिंचाई पानी की मांग को लेकर हर वर्ष किसानों का आंदोलन होता है। ऐसे में सरकार द्वारा इस समस्या का स्थायी समाधान करने प्रयास जारी हैं। इसी को लेकर पंजाब एवं राजस्थान सरकार स्तर पर हुई वार्ता में फिरोजपुर फीडर के पुर्ननिर्माण की औपचारिकतायें शीघ्र पूर्ण कर इसी वित्तीय वर्ष में कार्य आरम्भ किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि आगामी वर्षों में गंगनहर में पानी की विकट स्थिति उत्पन्न ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.