- व्यापारी बोले-नगर परिषद व सीवरेज बिछाने वाली कंपनी ने शहर के मुख्य बाजार को बनाया नरक द्वार
- सीवरेज लाइन बिछाने के बाद सड़क का निर्माण न करवाए जाने से आक्रोशित व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण होने के बाद अभी तक सड़क का निर्माण नहीं करवाए जाने के चलते परेशानी झेल रहे जंक्शन में संगरिया रोड के दुकानदारों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। आक्रोशित दुकानदारों ने सब्जी मण्डी के सामने सड़क के बीचों-बीच दुपहिया वाहन खड़े कर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के चलते एकबारगी शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ गई और संगरिया मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गर्इं। शहीद भगतसिंह चौक से संगरिया मार्ग पर आने वाले वाहन भी जाम में फंस गए। सूचना मिलने पर नगर परिषद के अधिकारी, जंक्शन पुलिस का जाप्ता व यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों से समझाइश कर जाम खुलवाने के प्रयास किए। नगर परिषद के एक्सईएन ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि गुरुवार से सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस पर दुकानदारों ने जाम समाप्त कर दिया। चक्काजाम करीब दो घंटे जारी रहा। दुकानदार विकास सैनी ने बताया कि संगरिया मार्ग पर बनी सड़क को सीवरेज लाइन बिछाने के लिए करीब चार माह पहले तोड़ दिया गया। अब सीवरेज लाइन बिछाए काफी समय हो गया है लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया। इससे आसपास के दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज लाइन बिछाने के बाद गड्ढों को मिट्टी से भर दिया गया। दिन भर वाहनों की आवाजाही के चलते धूल-मिट्टी उड़ती रहती है। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों व आसपास के दुकानदारों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। बारिश के बाद स्थिति और बिगड़ जाती है। निकासी की व्यवस्था न होने के चलते दुकानों के आगे बरसाती पानी एकत्रित हो जाता है जो कीचड़ का रूप धर लेता है। दुकानों में जाने का रास्ता बंद होने से ग्राहकी प्रभावित होती है। उन्होंने बताया कि गत दिनों इस समस्या से जिला कलक्टर व नगर परिषद प्रशासक-एडीएम को अवगत करवाया था। उन्होंने जल्द सीसी रोड का निर्माण शुरू करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक रोड का निर्माण शुरू नहीं हुआ। इस समस्या से ढाई-तीन माह से संगरिया रोड के दुकानदार परेशान हैं। उनका रोजगार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद व सीवरेज लाइन बिछाने वाली कंपनी ने शहर के मुख्य बाजार को नरक द्वार के रूप में तब्दील कर दिया है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि गुरुवार से सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो शुक्रवार को संगरिया मार्ग पर स्थित दुकानों के व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर दोबारा रोड जाम करेंगे। उधर, नगर परिषद एक्सईएन के अनुसार मंगलवार को ही सीसी रोड निर्माण की जयपुर से सेंक्शन मिली है। बुधवार को वर्क आॅर्डर जारी कर दिया है। गुरुवार से रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। शहीद भगतसिंह चौक से लेकर चूना फाटक तक 2.83 करोड़ रुपए की लागत से रोड का निर्माण होगा।
आक्रोशित व्यापारियों का फूटा गुस्सा, संगरिया मार्ग पर किया चक्काजाम

Leave a Reply